Reserve Bank of India : 100 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन
100 rupees note update : भारतीय मुद्रा में हर नोट की अपनी अलग अहमियत और पहचान है। 100 का नोट (RBI update on 100 rupee note) सबसे ज्यादा लेनदेन में यूज होने वाला नोट है। इस नोट को लेकर मार्केट में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अब आरबीआई (RBI guidelines for fake notes) ने 100 रुपये के नोट को लेकर गाइडलाइन जारी की हैं। इसे हर किसी के लिए जानना जरूरी है, ताकि आप किसी प्रकार का धोखा न खा जाएं।
HR Breaking News - (RBI update)। इंडियन करेंसी से जुड़े तमाम फैसले आरबीआई सरकार से मिलकर ही लेता है। आरबीआई (reserve bank of india) के पास भारतीय मुद्रा से जुड़े तमाम अधिकार भी हैं। इन्हीं अधिकारों के तहत अब आरबीआई ने 100 रुपये के नोट (RBI update on 100 rupees) को लेकर गाइडलाइन जारी की हैं।
इससे पहले आरबीआई ने 500 और 2000 के नोट को लेकर गाइडलाइन जारी की थी। इस बार 100 रुपये के नोट को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं। आइये जानते हैं 100 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई (RBI guidlines for notes ) की इन गाइडलाइंस के बारे में।
आरबीआई को मिली थी यह शिकायत-
आरबीआई को भारत में कई जगह 100 के नकली नोट (asali note ki pahchan) होने की शिकायतें मिली थीं। ये नकली नोट एटीएम और बैंकों तक भी पहुंच गए थे। किसी की भी जेब में 100 का नकली नोट (nakli note ki pahchan kaise kre) हो सकता है, इसलिए इस नोट को पहचानना बहुत जरूरी है।
आरबीआई ने खुद इसकी पहचान के तरीके बताए हैं। बैंकों में कोई नकली नोट आ भी जाता है तो मशीन से पहचानते हुए उन्हें हटा दिया जाता है। इन नकली नोटों को आरबीआई (RBI guidelines for fake notes) की ओर से जब्त कर लिया जाता है।
RBI ने बताए असली नोट पहचाने के तरीके-
आमतौर पर अधिकतर लोग किसी भी नोट को रोशनी में देखकर इसके असली या नकली (how to identify real note) होने की पहचान करते हैं। 100 के नोटों में सुरक्षा धागे पर लाइट पड़ने से यह सुरक्षा धागा (security thread ) रेखा की तरह दिखता है। 100 के नोट में भारत, 100 और आरबीआई (RBI) लगातार क्रम में लिखा है।
लेटेंट इमेज से ऐसे पहचानें नोट -
100 के नोट में दिया गया सिक्योरिटी थ्रेड इस नोट की पहचान करने में मदद करता है। इस नोट को आखों के सामने रखने से 100 की लेटेंट इमेज दिखाई देगी। यह लेटेंज इमेज नोट (latent image note) को हॉरिजेंटल रखने पर दिखती है। सूक्ष्म अक्षरों में इस नोट पर इसकी वैल्यू भी लिखी गई है। इससे नोट की पहचान (how to check original notes) की जा सकती है।
इन संकेतों व चिह्नों से पहचानें असली नोट -
100 के असली नोट की पहचान इसकी खास तरह की छपाई से भी की जा सकती है। देखने में ही यह नोट बाकी नोटों से अलग उभरी हुई छपाई में है। इस नोट पर अक्षरों को (100 ke note ki pahchan) छूकर भी इसके असली होने की पहचान की जा सकती है। महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की तस्वीर, आरबीआई की गारंटी, अशोक स्तंभ (ashok satmbh) आदि देखकर आप 100 के असली नोट की पहचान कर सकते हैं।
वाटरमार्क से भी कर सकते हैं पहचान-
भारतीय मुद्रा (indian currency) के खास नोट यानी 100 के असली नोट पर भाषायी पैनल, आरबीआई गवर्नर के साइन, आरबीआई (RBI) की ओर से 100 का वाटरमार्क भी दिया गया है।
फ्लोरोसेंट स्याही का किया जाता है यूज-
100 रुपये के नोट पर फ्लोरोसेंट स्याही का उपयोग किया जाता है। इन 100 के नोटों पर (RBI note printing update) नंबर पैनल देखकर आप नोट की पहचान कर सकते हैं। इन नोटों पर इंटैग्लियों में खास तरह से दिया गया त्रिकोणीय चिन्ह (Marks on notes) नोट को पहचानने में दृष्टिबाधित लोगों की मदद करता है।
