home page

Sarkari Business Loan Yojana : खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए नहीं है पैसा तो इन 3 सरकारी स्कीम से मिलेगी मदद

Sarkari Business Loan Yojana : अगर आप भी अपना कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते है और पैसों की तंगी के कारण आप अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे है तो ये खबर आपके फायदे की है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में तीन ऐसी सरकारी स्कीमों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। 
 | 
Sarkari Business Loan Yojana : खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए नहीं है पैसा तो इन 3 सरकारी स्कीम से मिलेगी मदद

HR Breaking News, Digital Desk- Woman start your own business with govt help: जरूरत हो या सपना, यदि आप अपना खुद का काम धंधा सेट-अप करना चाहती हैं, या फिर अपने छोटे से काम को किसी बिजनेस या व्यवसाय की तरह चलाना चाहती हैं, या फिर अपना कारोबार शुरू करना चाहती हैं तो इस राह में कोई आर्थिक रोड़ा होना नहीं चाहिए.

खासतौर से ऐसे समय में जब सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने, आगे बढ़ाने और वित्तीय मदद देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हो. न सिर्फ राज्य सरकारों के स्तर पर बल्कि केंद्र सरकार की ओर से भी देश भर में ऐसी योजनाएं लागू हैं जहां अप्लाई करके आप अपने लिए लोन ले सकती हैं. लोन की रकम और ब्याज को लेकर हर स्कीम की अलग अलग शर्तें व नियम हैं.

क्रेडिट गारंटी स्कीम (Credit Guarantee Scheme)-

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के अंडर चलने वाली क्रेडिट गारंटी स्कीम उन महिलाओं के लिए भी है जिन्हें न केवल कारोबार शुरू कर है बल्कि पहले से काम धंधा सेट अप कर चुकी हैं और इसे चलाने के लिए वित्तीय मदद चाहिए. इस स्कीम के तहत सिडबी महिलाओं को 500 लाख रुपये यानी 5 करोड़ रुपये का लोन दे सकता है. सि़डबी के तहत क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (सीजीटीएमएसई) नामक एक ट्रस्ट सेट अप किया गया है जिसका काम इस बाबत महिलाओं की मदद करना है.

पहले 200 लाख रुपये यानी 2 करोड़ रुपये तक की क्रेडिट सुविधाएं दी जाती थीं लेकिन अब ये 5 करोड़ कर दी गई है. महिलाओं के मालिकाना हक वाले या उनके द्वारा चलाए जा रहे छोटे व्यवसाय को 80% का गारंटी कवर मिल सकता है. जबकि क्रेडिट फैसिलिटी के लिए उत्तर पूर्व क्षेत्र में सभी क्रेडिट यानी लोन 50 लाख रुपए की गारंटी के लिए योग्य माने जाते हैं. CGTMSE के तहत लोन सीमा व्यवसाय की जरूरत और आवेदक के प्रोफाइल पर डिपेंड करती है. अप्लाई करने के लिए तमाम अन्य जरूरी बातों के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं- https://www.cgtmse.in/

स्टैंड अप इंडिया लोन (Stand Up India)-

सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सहयोग के लिए शुरू की गई यह स्कीम केवल ऐसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और/या फिर महिला उद्यमी के लिए है. यहां शर्त यह है कि इसके तहत मदद केवल उन्हें मिलेगी जिनकी आयु 18 साल से अधिक है. ग्रीनफील्ड स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपये से शुरू होकर कर्ज की सुविधा देता है. नॉन इन्डिविजुअल एंटरप्राइज के मामले में कम से कम 51% शेयर होल्डिंग और कंट्रोल शेयरिंग किसी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या महिला उद्यमी के पास होगा तभी कागजों को वेरिफाई करके यह लोन मिलेगा. साथ ही शर्त यह भी है कि आवेदक ने किसी भी बैंक से डिफॉल्ट नहीं किया हो. टोटल लोन 10 लाख से 100 लाख यानी 1 करोड़ रुपये तक का मिल सकता है. 7 सालों में चुकाने की शर्त के साथ लोन पर लगने वाला ब्याज इस कैटिगरी के लोन में मौजूद बैंक की सबसे कम लागू दर पर होगी. इस बारे में आप सरकारी वेबसाइट से और जानकारी ले सकती हैं-

स्त्री शक्ति योजना (Stree Shakti Yojana)-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तहत चलाई जा रही सरकार की स्त्री शक्ति योजना में महिला को बहुत ही कम ब्याज पर 25 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है.जो महिला खुद का बिजनेस या रोजगार करना चाहती है वह बैंक के माध्यम से इसके लिए अप्लाई कर सकती है. मगर यह लोन तभी दिया जाता है जब महिला की उस बिजनेस में 50% या उससे अधिक की साझेदारी हो. 50हजार रुपये तक का बिजनेस लोन लेना है तो कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है मगर अगर 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन लेती हैं तो बैंक को गारंटी देनी होती है.

अलग-अलग कैटेगरी के बिजनेस में ब्याज दर अलग अलग है. ये लोन खेती से जुड़े उत्पादों का व्यापार करने, 14सी साबुन और डिटर्जेंट का बिजनेस, डेयरी का कारोबार, कपड़ों के निर्माण का व्यवसाय, पापड़ बनाने, कॉस्मेटिक आइटम और ब्यूटी पार्लर का बिजनेस करने पर मिलता है. केवल छोटे स्तर पर पहले से ही बिजनेस कर रही महिलाएं इसके लिए अप्लाई कर सकती हैं. https://sbi.co.in की साइट पर जाकर आप और अधिक जानकारी ले सकती हैं या फिर बैंक की ब्रांच में जाकर भी बात कर सकती हैं.

News Hub