home page

Savings Account : अब बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की टेंशन खत्म, बैंक ने लिया बड़ा फैसला

Savings Account : कुछ बैंक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर जुर्माना लगाते हैं, जो खाताधारकों के लिए अनिवार्य होता है. हालांकि, अब इस बैंक (Canara Bank) ने अपने ग्राहकों को इस चिंता से मुक्त कर दिया है. दरअसल बैंक ने न्यूनतम बैलेंस पर लगने वाले चार्ज को खत्म करने का फैसला किया है-

 | 
Savings Account : अब बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की टेंशन खत्म, बैंक ने लिया बड़ा फैसला

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank Account Minimum Balance) कुछ बैंक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर जुर्माना लगाते हैं, जो खाताधारकों के लिए अनिवार्य होता है. हालांकि, अब केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने ग्राहकों को इस चिंता से मुक्त कर दिया है. केनरा बैंक ने न्यूनतम बैलेंस पर लगने वाले चार्ज को खत्म करने का फैसला किया है, जिससे उनके सभी बचत खाताधारकों को बड़ी राहत मिली है. अब उन्हें अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की कोई बाध्यता नहीं होगी.

मिनिमम बैलेंस पर नहीं लगेगा टैक्स-  

केनरा बैंक ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने सभी बचत खातों से न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता खत्म कर दी है. अब बैंक खाताधारकों को अपने खाते में न्यूनतम रकम न रखने पर कोई जुर्माना नहीं देना होगा. यह नियम सेविंग अकाउंट (saving account), सैलरी अकाउंट (salary account) और NRI सेविंग्स अकाउंट पर लागू होगा. इस कदम के साथ, केनरा बैंक (canara bank) देश का पहला बड़ा सार्वजनिक बैंक बन गया है जिसने यह सुविधा दी है. ग्राहक अब बिना किसी चिंता के अपनी मर्जी से जितना चाहें उतना बैलेंस रख सकते हैं, यहां तक कि जीरो रुपये भी रख सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले बैंक ने 1 जून 2025 से नया नियम लागू कर दिया है. इससे पहले केनरा बैंक के खाताधारकों को अपने बैंक खाते में  जगह के मुताबिक न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस (Minimum Average Monthly Balance) बनाकर रखना जरूरी था. जैसे  मेट्रो (metro city) और शहरी शाखाओं में यह रकम 2000 रुपये थी, जबकि अर्ध-शहरी शाखाओं में एक हजार रुपये और ग्रामीण इलाकों में मंथली मिनिमम रकम 500 रुपये थे.  इस रकम को खाते में नहीं रखने पर आप पर बैंक की ओर से पेनेल्टी (penalty) लगाई जाती थी. अब ऐसा नहीं होगा.