home page

saving accounts Interest Rate : सेविंग अकाउंट पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक कर लें नई ब्याज दरें

Interest Rate Revised : बचत खातों में जमा रकम पर बैंकों की ओर से ब्याज भी दिया जाता है। हर बैंक की ओर से यह ब्याज अलग अलग होता है। अब इन ब्याज दरों में बदलाव कर दिया गया है। ऐसे में हर बैंक (bank news) खाताधारक के लिए बचत खातों पर दी जाने वाली ब्याज दरों को जानना जरूरी है ताकि वे जमा रकम पर होने वाले फायदे का पता लगा सकें।

 | 
saving accounts Interest Rate : सेविंग अकाउंट पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक कर लें नई ब्याज दरें

HR Breaking News - (interest on saving accounts)। आजकल लगभग हर व्यक्ति का किसी न किसी बैंक में बचत खाता (saving accounts benefits) होता ही है। इस बचत खाते के कई लाभ ग्राहक को मिलते हैं। सबसे बड़े फायदे के बारे में बात करें तो एक तो इसमें ग्राहक के पैसे सुरक्षित रहते हैं दूसरा उस पर ब्याज भी मिलता है।

हर बैंक की अलग अलग ब्याज दरें होती हैं। हाल ही में इन ब्याज दरों (saving accounts Interest Rates) को संशोधित किया गया है। ऐसे में आपको बचत खातों में जमा रकम पर नई ब्याज दरों को जानना और भी ज्यादा जरूरी है।

इसलिए किया गया ब्याज दरों को संशोधित -


आरबीआई ने पिछले दिनों ही रेपो रेट (RBI repo rate) में 25 आधार अंकों की कटौती की है।तब से ही कई बैंक लगातार फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट्स में जमा पैसों पर ब्याज दरों (Interest Rates on saving accounts) को संशोधित करने में लगे हैं।

इनमें कई सरकारी और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। अब तो अधिकतर बैंकों ने इन ब्याज दरों को संशोधित कर ही दिया है। अब बचत खातों पर सबसे अधिक ब्याज दरें (revised interest rates) देने में निजी बैंकों ने बाजी मार ली है। उन बैंकों में नीचे बताए गए बैंक शामिल हैं।


ICICI बैंक में बचत खाते पर ब्याज दर-


ICICI बैंक देश में निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक ने बचत खातों पर  जमा रकम पर ब्याज दरों (ICICI Interest Rates on saving accounts) में संशोधन करते हुए 25 आधार अंकों की कटौती की है। अब 50 लाख रुपये से कम बैलेंस बचत खाते में होने पर यह बैंक 2.75 प्रतिशत ब्याज दर वार्षिक हिसाब से ऑफर कर रहा है। यह पहले 3 प्रतिशत थी।

अगर राशि 50 लाख रुपये या इससे ज्यादा जमा है तो 3.25 प्रतिशत ब्याज दर (Interest Rates in ICICI) दी जाती है। इतनी राशि औसत रूप से प्रतिदिन खाते में होनी चाहिए, तभी इतनी ब्याज दरों का लाभ उपभोक्ता को मिलता है। 


HDFC बैंक में ब्याज दरें-


एचडीएफसी बैंक बचत खाते (HDFC Interest Rates on saving accounts) में औसत रूप से डेली 50 लाख रुपये से कम के बैलेंस पर 2.75 प्रतिशत ब्याज दर प्रति वर्ष देता है। 50 लाख रुपये या इससे अधिक के बैलेंस पर 3.25 प्रतिशत ब्याज दर हर साल दी जाती है। इस बैंक (HDFC bank news) ने भी 25 आधार अंकों की कटौती ब्याज दरों पर की है। यानी 0.25 प्रतिशत ब्याज दरें सालाना हिसाब से कम कर दी गई हैं।

एक्सिस बैंक अब दे रहा इतना ब्याज -


एक्सिस बैंक 50 लाख रुपये से कम के डेली बैलेंस पर 2.75 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर (axis bank Interest Rates on saving accounts) देता है। यह ब्याज दर 50 लाख रुपये से लेकर 2,000 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 3.25 प्रतिशत है। ये ब्याज दरें 15 अप्रैल से लागू की गई हैं।


यस बैंक में बचत खाते पर ब्याज दर-


यस बैंक की ओर से घरेलू और नॉन-रेजिडेंस बचत खातों (Non-Residence Savings Accounts) के लिए ब्याज दरों को चेंज कर दिया गया है। यह बैंक 10 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस वाले खातों पर साल में तीन प्रतिशत की ब्याज दर (yes bank Interest Rates on saving accounts) ऑफर कर रहा है। 


अगर बचत खाते में राशि 10 से 25 लाख रुपये है तो 3.50 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। 25 से लेकर 50 लाख रुपये के डेली बैलेंस पर 4 प्रतिशत और 50 लाख से 100 करोड़ का डेली बैलेंस खाते (bank account news) में होने पर 5 प्रतिशत ब्याज दर दी जाती है। इस बैंक ने भी अप्रैल में ही इन ब्याज दरों को संशोधित किया है।

कोटक बैंक की ब्याज दरें-


कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 50 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस वाले बचत खातों पर 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज दर दे रहा है। अगर खाते में राशि 50 लाख रुपये से अधिक डेली बैलेंस के रूप में रहती है तो यह ब्याज दर 3.50 प्रतिशत हो जाती है।

News Hub