home page

SBI बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बंद कर दी स्पेशल एफडी स्कीम, अब मिलेगा बस इतना ब्याज

SBI Amrit Kalash Scheme : बैंक की ओर से आम नागरिको के लिए कई सारी एफडी स्कीमें चलाई जाती है। कुछ एफडी स्कीमें ऐसी होती है, जो सीमित समय के लिए चलाई जाती है। अब हाल ही में देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से 400 दिनों की एफडी को बंद कर दिया गया है। ऐसे  में कई ग्राहक इस बात को लेकर भी परेशान है कि जिन्होंने इस एफडी (SBI best schemes) में निवेश किया है, उनके पैसों का क्या होगा। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 | 
SBI बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बंद कर दी स्पेशल एफडी स्कीम, अब मिलेगा बस इतना ब्याज 

HR Breaking News - (SBI FD Scheme)। एसबीआई बैंक के ग्राहको के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 400 दिनों वाली अमृत कलश योजना में निवेश किया है तो ये खबर आपके लिए  ही है।


 दरअसल, आपको बता दें कि एसबीआई बैंक  की ये खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम 'अमृत कलश' (SBI Amrit Kalash Scheme) को 1 अप्रैल 2025 से बंद कर दिया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि जिन ग्राहको ने 31 मार्च 2025 को अप्लाई किया था, उनकी एफडी का क्या होगा।

ऐसे मिलेगा ग्राहको को इस स्कीम में निवेशित रकम का पैसा-

SBI की अमृत कलश योजना निवेशको के बीच काफी पॉपुलर योजना रही है। कई निवेशको ने ये स्कीम बंद होने तक  इस स्कीम में निवेश किया है। ऐसे में जिन भी निवेशकों ने SBI की अमृत कलश योजना (investment in Amrit Kalash FD Scheme) में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया है,

उनको बता दें कि उन्हें मैच्योरिटी पर इंटरेस्ट और मूल के साथ पैसा वापस दिया जाएगा। ग्राहको को इस एफडी में निवेश की रकम की टेंशन करने की जरूरत नहीं है। इस योजना (SBI best scheme) के बंद होने के बाद भी उनका पैसा और इंटरेस्ट पूरे तरीके से सेफ है।

कब शुरू की गई थी अमृत कलश स्कीम-

अमृत कलश एफडी स्कीम (Amrut Kalash FD Scheme) में ग्राहक सिर्फ 400 दिनों के लिए निवेश करते थे। ये स्कीम काफी पॉपुलर स्कीम रही है। चार दिन पहले 31 मार्च 2025 को इस  स्कीम को  बंद  कर दिया गया था। यह स्कीम तकरीबन 1 साल 2 महीने के करीब चली थी।


हालांकि, अब इसमें निवेश नहीं कर सकते क्योंकि बैंक की ओर से इस योजना को  वापस ले लिया गया है। एसबीआई की खास फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) योजना 'अमृत कलश' अप्रैल 2023 में शुरू की गई थी और ग्राहक इस योजना में निवेश को खूब तवज्जू दे रहे थें। ग्राहको  के निवेश की रुचि को देखते हुए  इसकी समय सीमा कई बार बढ़ाई गई थी।

अमृत कलश एफडी योजना की ब्याज दरें-

इस योजना में निवेश करने वाले ग्राहको 400 दिन की एफडी पर आम नागरिको को 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizens fd rate) को 7.60 प्रतिशत ब्याज मिल रहा था। ब्याज की ये दरें (interest rate in sbi fd schemes) नियमित FD योजनाओं से 30 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा थी। इस योजना ने महज दो साल में ही अच्छे-खासे निवेश बना लिए थे।  यह योजना घरेलू और अनिवासी भारतीय (Non Resident Indian) दोनों के लिए ओपन की गई थी। 

जानिए अमृत कलश एफडी की खासियत-

इस योजना को  2 करोड़ रुपये से कम के टर्म डिपॉजिट पर लागू किया गया था। इस योजना के तहत ग्राहक ब्याज को मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर ले सकते थे। किसी खास टर्म डिपॉजिट पर ब्याज मैच्योरिटी पर दिया जाता था। सिर्फ इतना ही नहीं आयकर अधिनियम के नियमो (Income Tax Act rules) के  अनुसार टीडीएस की कटौती (Deduction of TDS) की जाती थी।इसके अलावा भी इस योजना की कई खासियते हैं। इस योजना में लोन की सुविधा और समय से पहले निकालने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी।

News Hub