home page

SBI के ग्राहक जान लें बैंक का लंच टाइम, बैंक ने दी जानकारी

SBI Bank - अगर आप भी एसबीआई बैंक के खाताधारक है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल बैंक की ओर से आई नई गाइडलाइन में बैंक की ओर से बैंक का लंच टाइमिंग बताया गया है...

 | 
SBI के ग्राहक जान लें बैंक का लंच टाइम, बैंक ने दी जानकारी

HR Breaking News, Digital Desk- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के 'लंच टाइम' (Lunch Time) के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे. लेकिन क्या वाकई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लंच के लिए आधिकारिक रूप से कोई समय निर्धारित है? इस संबंध में बैंक ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है.

सोशल मीडिया (social media) के दौर में ग्राहक बैंकों से ट्विटर पर अपनी समस्याओं से जुड़े सवाल पूछते रहते हैं. बैंक भी उनका जवाब देते हैं. इसी क्रम एक यूजर (user) ने स्टेट बैंक (SBI) से लंच टाइम को लेकर सवाल पूछ डाला. इसके बाद बैंक ने जो जवाब दिया, उसे सभी ग्राहकों को जानना चाहिए. 

कितने घंटे का होता है लंच टाइम?

ग्राहक सोशल मीडिया के जरिए बैंकों से अपनी शिकायतें करने लगे हैं. बैंक ग्राहकों (Bank Customers) की शिकायतों का सामाधान भी कर रहे हैं. इसी उम्मीद में एक ग्राहक ने ट्विटर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पूछा- 'डियर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कृप्या ये बताने का कष्ट करेंगे की बैंक का लंच कब से कब तक चलता है, पिछले 1 घंटे 30 मिनट से लंच ही चल रहा है. हम घर से खाली हैं क्या? या हमारे पास कोई काम नहीं है अपना?' ग्राहक की इस समस्या का समाधान करने के लिए बैंक के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से रिप्लाई किया गया.

बैंक ने दिया जवाब-

स्टेट बैंक ने ग्राहक के सवाल के जवाब में लिखा- 'असुविधा के लिए हमें खेद है. हमारे बैंक में दोपहर के भोजन के समय के बारे में हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारी शाखाओं में स्टाफ सदस्यों के दोपहर के भोजन के समय के लिए कोई विशेष समय निर्धारित नहीं किया गया है.'

आगे बैंक ने कहा कि दोपहर के भोजन के घंटे स्टेग्गर हैं. स्टाफ सदस्यों के दोपहर के भोजन के समय के कारण शाखा में ग्राहक संचालन बंद नहीं होता है और काम के घंटों के दौरान जारी रहता है. यदि आपको हमारी किसी भी शाखा से इस संबंध में कोई समस्या आ रही है तो आप अपनी शिकायत भेज सकते हैं.'

@TheOfficialSBI डियर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कृपया ये बताने का कष्ट करेंगे की बैंक का लंच कब से कब तक चलता है, पिछले 1 घंटे 30 मिनट से लंच ही चल रहा है। हम घर से खाली हैं क्या? या हमारे पास कोई काम नहीं है अपना?