home page

SBI ने होम लोन वालों को दिया बड़ा तोहफा, जानिए 50 लाख के लोन पर अब महीने की कितनी बनेगी EMI

SBI -  रेपो रेट में कटौती के बाद देश के अलग अलग बैंकों की लोन की ब्याज दरें कम हो गई है. ऐसे में लोन लेना अब पहले के मुकाबले सस्ता हो गया है. अगर आप अपना घर खरीदने के लिए होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको SBI के होम लोन के बारे में बताने वाले हैं-

 | 
SBI ने होम लोन वालों को दिया बड़ा तोहफा, जानिए 50 लाख के लोन पर अब महीने की कितनी बनेगी EMI

HR Breaking News, Digital Desk- इस साल RBI ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है. पहली और दूसरी बार में 25-25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई थी. इसके अलावा हाल ही में RBI ने अपने रेपो रेट में कुल 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. रेपो रेट में इस कटौती के बाद देश के अलग अलग बैंकों की लोन की ब्याज दरें कम हो गई है. ऐसे में लोन लेना अब पहले के मुकाबले सस्ता हो गया है. 

अगर आप अपना घर खरीदने के लिए होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के होम लोन के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.

SBI होम लोन-

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रेपो रेट में कटौती के बाद अपनी होम लोन की ब्याज दरों में कमी की है. अब एसबीआई 7.50% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा है, तो आप इस कम ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं.

SBI से 50 लाख के होम लोन पर मंथली EMI-

अगर आप एसबीआई (State Bank Of India) से 50 लाख का होम लोन 30 साल की अवधि के लिए ले रहें हैं और आपको यह होम लोन (home loan) 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर से मिल जाता है, तो आपको हर महीने 34,961 रुपये ईएमआई (EMI) के तौर पर देने होंगे. इस तरह से आप 30 साल में कुल 1,25,85,861 रुपये बैंक को चुकाएंगे. इसमें केवल 75,85,861 रुपये केवल आप ब्याज के चुकाएंगे.