home page

SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, 444 दिन वाली FD में किया बदलाव

FD rates : आरबीआई ने हाल ही में रेपो रेट में गिरावट कर दी है। इसकी वजह से होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। वहीं दूसरी ओर एफडी की ब्याज दरों में गिरावट कर दी गई है। हाल ही में एसबीआई (SBI Bank FD rates) ने बैंक ग्राहकोकं को एक बड़ा झटका दिया है। अब 444 दिन वाली एफडी में बदलाव कर दिया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, 444 दिन वाली FD में किया बदलाव

HR Breaking News - (FD rates)। देशभर के 2 बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) दोनों ही ग्राहकों को स्पेशल एफडी को ऑफर कर रहे हैं। दोनों बैंकों की स्पेशल FD (Special FD Scheme) 444 दिनों की है। हाल ही में दोनों की ही बैंकों ने हाल में ही 444 दिनों की एफडी पर इंटरेस्ट रेट को घटा दिया है। इसकी वजह से अब ग्राहकों को पहले के मुकाबले कम ब्याज दर मिलेगा। खबर में  जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 

 

BOB अपनी एफडी पर कर रहे हैं इतना ब्याज दर ऑफर- 

अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुछ महीने पहले ही BOB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम लॉन्च कर दिया था। लॉन्च के समय सामान्य नागरिकों को 7.15 प्रतिशत सालाना, सीनियर सिटीजन (Senior citizen FD rate) को 7.65 प्रतिशत सालाना, सुपर सीनियर सिटीजन नागरिकों को 7.75 प्रतिशत सालाना ब्याज दर को ऑफर तक किया जा रहा है।

हालांकि, बैंक ने अब इंटरेस्ट रेट को कम कर दिया है। अब बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda FD scheme) 444 दिनों की Square Drive Deposit Scheme पर आम जनता को 6.60 प्रतिशत, सीनियर सिटिजन को 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा की इस योजना में अधिकतम 3 करोड़ रुपये से कम का पैसा निवेश कर सकते हैं।


SBI ने इस एफडी पर कम की ब्याज दर-


SBI बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि पर ब्याज दरों में गिरावट कर दी है। अमृत वृष्टि एफडी स्कीम 444 दिनों की स्पेशल एफडी है जिसमें सामान्य एफडी की मुकाबले ज्यादा ब्याज (FD Intrest rate) दिया जा रहा था। बैंक ने इस पर भी ब्याज 6.85 फीसदी से कम करके 6.60 फीसदी तक की कर दी गई है।


सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी से ज्यादा ब्याज दर (SBI FD Scheme for senior citizen) ऑफर किया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को 444 दिनों की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम पर 7.10 फीसदी ब्याज मिलने वाला है। इससे पहले सामान्य ग्राहकों को 7.05 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन (SBI FD rates) को 7.55 प्रतिशत और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर नागरिकों को 7.65 प्रतिशत सालाना ब्याज दर ऑफर किया जा रहा था। एसबीआई ने इस बार एफडी पर 0.20 फीसदी ब्याज घटा दिया है।


बैंक ऑफ बड़ौदा की FD पर ब्याज-


7 दिन से 14 दिन - आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 4.00 प्रतिशत
5 दिन से 45 दिन - आम जनता (FD For citizen) के लिए 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 4 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन - आम जनता के लिए 5.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 5.50 प्रतिशत
91 दिन से 180 दिन - आम जनता के लिए 5.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 5.50 प्रतिशत
181 दिन से 210 दिन - आम जनता के लिए 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.00 प्रतिशत
211 दिन से 270 दिन - आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.25 प्रतिशत
271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम - आम जनता (FD for senior citizen) के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.50 प्रतिशत


1 साल - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
1 साल से अधिक और 400 दिनों से कम - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
400 दिन से अधिक और 2 साल तक - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
2 साल से अधिक और 3 साल तक - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
3 साल से अधिक और 5 साल तक - आम जनता के लिए 6.40 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन (senior citizen FD rates) के लिए 7.00 प्रतिशत


5 साल से अधिक से 10 साल तक - आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) - आम जनता के लिए 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6 प्रतिशत
444 दिन - (Square Drive Deposit Scheme) - आम जनता के लिए 6.60 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.10 प्रतिशत।


SBI की एफडी पर ये  हैं ब्याज दरें-


7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 3.55 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए - 5.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन (FD for senior citizen) के लिए - 5.55 प्रतिशत
180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए - 5.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.30 प्रतिशत
211 दिन से 1 साल से कम: सामान्य (FD Intrest rate) जनता के लिए - 6.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.55 प्रतिशत
1 साल से 2 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.75 प्रतिशत


2 साल से 3 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.45 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.95 प्रतिशत
3 साल से 5 साल से कम: सामान्य (5 Year FD Scheme) जनता के लिए - 6.30 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.80 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक: सामान्य जनता के लिए - 6.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.05 प्रतिशत। (SBI weCare योजना के तहत सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ब्याज एक्स्ट्रा मिलता है।