home page

SBI इस बिजनेस के लिए बिना कुछ गिरवी रखे दे रहा 3 लाख रुपये का लोन, चेक करें ब्याज दर

State Bank Loan : अगर आपने नया बिजनेस शुरू किया है तो अब आपके लिए एक गुड न्यूज है। अब SBI इस बिजनेस के लिए बिना कुछ गिरवी रखे 3 लाख रुपये का लोन दे रहा है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये लोन आपको कम ब्याज दरों पर मिल जाएगा। आइए नीचे खबर विस्तार से जानते हैं...
 
 | 
SBI इस बिजनेस के लिए बिना कुछ गिरवी रखे दे रहा 3 लाख रुपये का लोन, चेक करें ब्याज दर

HR Breaking News (ब्यूरो)। भारत में खेती के साथ- साथ पशुपालन भी किसानों की आय का एक बहुत ही बड़ा स्त्रोत है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो लाखों में ऐसे लोग हैं, जिनकी आजीविका का साधन ही पशुपालन है. वहीं, कई लोग तो डेयरी के माध्यम से दूध, दही और घी बेचर लाखों में कमाई कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए आज हम एक बड़ी खबर लेकर आए हैं.


दरअसल, सरकार देश में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है. साथ ही कम ब्याज दर पर किसानों को लोन भी मुहाया कराया जा रहा है. अगर आप डेयरी व्यावसाय शुरू करना चाहते हैं तो आसानी से लोन ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) किसानों को डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दे रहा है. खास बात यह है कि ये लोन डेयरी से जुड़े कई तरह के कैटेगरीज में दिया जा रहा है.


आज तक के मुताबिक, बैंक डेयरी चलाने के लिए भवन निर्माण, मिल्क कलेक्शन सिस्टम, ऑटोमेटिक मिल्क मशीन और ट्रांसपोर्टिंग के लिए लोन दे रहा है. इस लोन की ब्याज दर की शुरुआत 10.85% से शुरू होती है, जो कि अधिकतम 24% तक पहुंच सकती है.


ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन सिस्टम मशीन खरीदने के लिए आप एक लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. वहीं, भवन निर्माण के लिए बैंक आपको 2 लाख रुपए तक लोन दे सकता है. इसी तरह ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर गाड़ी खरीदने के लिए अधिकतम 3 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं. खास बात यह है कि बैंक लोन देने के लिए किसानों को कोई भी संपत्ति गिरवी नहीं रखवाती है.


वहीं, सरकार डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत किसानों के डेयरी व्यवसाय शुरू करने के लिए 25 फीसदी का अनुदान भी दे रही है. यदि आप आरक्षित कोटे से हैं तो आपको 33 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. इसके लिए आपको 10 पशुओं के साथ इस बिजनेस को शुरू करना होगा.