SBI दे रहा बेहद कम ब्याज पर लोन, इतना होना चाहिए सिबिल स्कोर
HR Breaking News (ब्यूरो)। अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले उसकी लेटेस्ट ब्याज दरें जान लेना फायदेमंद साबित हो सकता है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की वेबसाइट के मुताबिक, लेंडर का लेटेस्ट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) 15 नवंबर, 2023 से लागू हो गया है. आसान भाषा में कहें तो MCLR (Marginal cost of funds-based lending rate) वह न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर कोई बैंक किसी ग्राहक को लोन दे सकता है।
नवंबर 2023 के लिए SBI का MCLR
SBI की MCLR आधारित दरें अब 8% से 8.75% के बीच होंगी. ओवरनाइट MCLR दर 8% है, जबकि एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए 8.15% है. इसके अलावा, छह महीने की MCLR दर 8.45% है, एक साल के लिए MCLR दर अब 8.55% है. वहीं दो साल और तीन साल की अवधि के लिए MCLR क्रमशः 8.65% और 8.75% है।
SBI की तरफ से ऑफर किए जाने वाले ऑटो लोन (Auto Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) MCLR से लिंक होते हैं, जबकि SBI की ओर से जारी किया जाने वाला होम लोन (Home Loan) EBLR से लिंक होता है।
SBI का EBLR/RLLR
15 फरवरी 2023 से SBI एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) 9.15%+CRP +BSP और RLLR 8.75%+CRP में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बेस रेट (Base Rate)
SBI का बेस रेट 15 जून 2023 से 10.10 फीसदी है.
SBI BPLR
बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को संशोधित कर 14.95% सालाना कर दिया गया है, जो 15 सितंबर, 2023 से प्रभावी हो गया है. होम लोन की दरों पर रियायत फिलहाल EBR 9.15% है.
SBI के फेस्टिव सीजन होम लोन ऑफर
अपने स्पेशल फेस्टिव कैंपेन ऑफर के दौरान, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) होम लोन की ब्याज दरों पर 65 आधार अंकों (bps) तक की आकर्षक छूट दे रहा है. यह रियायत रेगुलर होम लोन, फ्लेक्सीपे (Flexipay), NRI, नॉन- सैलरीड (non- salaried) पर लागू है. होम लोन पर रियायत की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है.
हालांकि, बैंक अब अपने मौजूदा होलिडे प्रमोशन के तौर पर 8.4% सालाना की ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर कर रहा है. टॉप-अप हाउस लोन पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. स्पेशल कैंपेन के तहत SBI टॉप-अप हाउस लोन पर ब्याज दरें 8.9 फीसदी सालाना से शुरू होती हैं.
CIBIL स्कोर 750-800
750-800 और उससे ज्यादा के सिबिल (CIBIL) स्कोर के लिए बिना रियायत के प्रभावी दर 9.15% (EBR+0%) है, ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी दर 8.60% और 55 bps की रियायत मिलेगी.
CIBIL स्कोर 700-749
700-749 के बीच जिनका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) है, उन्हें होम लोन पर 65 bps की रियायत और ब्याज दर 8.70% (EBR-0.45%) ऑफर की जा रही है. रियायत के बिना प्रभावी दर 9.35% है.
CIBIL स्कोर 650-699
650-699 के बीच CIBIL स्कोर वाले होम लोन बायर्स को कोई रियायत नहीं मिलेगी और ब्याज दर 9.45% (EBR-0.30%) ऑफर की जाएगी और जिनका CIBIL स्कोर 550 - 649 के बीच है उन्हें ब्याज दर 9.65% (EBR+0.50%) दी जाएगी।
नए क्रेडिट उधारकर्ताओं (borrowers) के लिए CIBIL ने 101-150 और 151-200 के स्कोर बैंड निर्दिष्ट किए गए हैं.यानी अगर आपको कम इंटरेस्ट रेट पर होम लोन लेना है तो आपका CIBIL स्कोर शानदार होना चाहिए वरना आपको होम लोन पर ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना पड़ सकता है. अपना CIBIL स्कोर बेहतर करने के लिए समय पर अपने लोन की किश्त और क्रेडिट कार्ड के बिल भरें।