home page

SBI ने 45 करोड़ ग्राहकों को दी Good news, 31 मार्च तक उठा सकेंगे इस सुविधा का फायदा

SBI news : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों को आज सुबह सुबह ये बड़ी गुड न्यूज़ दे दी है, bank ने एलान किया है की अब से ग्राहक 31 मार्च तक इस दमदार स्कीम का फायदा उठा सकेंगे . आइये डिटेल में जानते हैं बैंक का एलान 

 | 
अब ग्राहक 31 मार्च तक उठा सकते हैं इस सुविधा का फायदा

HR Breaking News, New Delhi :  देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of India) ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है. बैंक ने वीकेयर (SBI Wecare) सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम की डेडलाइन को बढ़ा दिया है. अब ग्राहकों को 31 मार्च 2024 तक इस स्कीम का फायदा मिलता रहेगा. बैंक की तरफ से ग्राहकों को इस स्कीम में सामान्य एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. भारतीय स्टेट बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी योजना को पहले भी कई बार बढ़ाया था. 

मई 2020 में लॉन्च की गई थी स्कीम

Delhi News : DDA दे रहा है सस्ते में फ्लैट खरीदने का सुनहरी मौका, 24 नवम्बर से पहले भरदें ये फॉर्म

एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम (State Bank of India) को मई 2020 में लॉन्च किया था और इसकी उस समय लास्ट डेट सितंबर 2020 थी, जिसको इसके बाद में कई बार बढ़ाया जा चुका है. एसबीआई ने स्पेशल एफडी योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सावधि जमा पर ज्यादा ब्याज प्रदान करना था. 

मंथली या तिमाही आधार पर मिलता है ब्याज

सीनियर सिटीजन को इस स्कीम पर 30 बीपीएस (50 बीपीएस के मौजूदा प्रीमियम से ज्यादा) ब्याज का फायदा मिलता है. सावधि जमा के लिए ब्याज का भुगतान मासिक/तिमाही अंतराल पर होता है. 

क्या है इस स्कीम की खासियत-

Delhi News : DDA दे रहा है सस्ते में फ्लैट खरीदने का सुनहरी मौका, 24 नवम्बर से पहले भरदें ये फॉर्म

>> एसबीआई वी-केयर एफडी खासकर के सीनियर सिटीजन्स के लिए निकाली गई थी.
>> SBI Wecare Scheme में आप 5 से 10 साल के लिए टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं. 
>> एसबीआई की वी-केयर एफडी में बैंक 7.5 फीसदी तक सालाना का ब्याज देता है. 
>> इसके अलावा सामान्य एफडी में एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को रेगलुर ब्याज से 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलता है. 
>> इसकी अवधि 7 दिन से 10 साल तक होती है.