SBI, PNB या ICICI, कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता लोन, जानिये 1 लाख के लोन पर कितनी बनेगी EMI
Loan Interest Rate : आमतौर पर लोगों को बढ़ती जरूरतों की वजह से लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में जब भी लोग लोन लेने के बारे में विचार करते हैं तो उनके मन में सबसे पहले पर्सनल लोन (personal loan tenure) का ही ख्याल आता है। ऐसे में अगर आपको 1 लाख रुपये का लोन लेना है तो लोन लेने से पहले आपको सभी बैंकों के ब्याज दरों के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि आप सस्ता लान ले सकें। आइए जानते हैं SBI, PNB, ICICI समेत अन्य बैंकों के रेट।
HR Breaking News - (personal loan)। जब भी लोगों को अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती हैं तो वो पर्सनल लोन की मदद से खुद की परेशानी का समाधान करने के बारे में सोचते हैं। ऐसे में जब भी आप लोन लेने के लिए किसी बैंक में जाए तो इससे पहले आपको अन्य बैंकों के ब्याज दरों (personal loan interest rates 2025) के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप सस्ते ब्याज दर पर लोन ले सके।
आमतौर पर देखा जाता है कि बैंक आपके पर्सनल लोन पर ज्यादा ब्याज लेता है। ऐसे में आज हम आपको देश के कुछ प्रमुख बैंकों में पर्सनल लोन के ब्याज दरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बासरे में जानकार आप इस बात का फैसला कर सकते हैं कि कौन से बैंक में लोन लेना आपके लिए सबसे ज्यादा सही है।
आईसीआईसीआई बैंक में देना होगा इतना ब्याज-
भारत के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank personal loan intrest rate) की ओर से आपको पर्सनल लोन पर सालाना 10.65 प्रतिशत से लेकर 16 प्रतिशत तक का ब्याज देना होगा। बैंक प्रोसेसिंग फी (personal loan proccessing fee) के तौर पर आपसे 2.50 प्रतिशत तक का टैक्स ले सकता है।
एचडीएफसी बैंक के रेट-
अगर आप एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन (personal loan in HDFC bank) लेते हैं तो ये भी आपको काफी किफायती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराता है। जानकारी के लिए बात दें कि एचडीएफसी बैंक को देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कहा जाता है। बैंक की ओर से पर्सनल लोन पर आपको 10.5 से लेकर 24 प्रतिशत तक ब्याज लिया जाता है। लेकिन बैंक की ओर से फिक्स प्रोसेसिंग (personal loan fees in HDFC) फी 4,999 रुपये ली जाती है।
SBI में ब्याज दर-
अगर भारत के समबे बड़े सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI me personal loan) के ब्याज दरों के बारे में बात करें तो यहां पर कॉर्पोरेट आवेदकों से 12.30 से 14.30 प्रतिशत तक का ब्याज लिया जाता है। सरकारी विभाग के कर्मचारियों से 11.30 से 13.80 फीसदी की दर से ब्याज लिया जाता है। वहीं अगर डिफेंस सेक्टर के नौकरीपेशा के लिए ब्याज (SBI intrest rate) दर के बारे में बात करें तो ये 11.15 से 12.65 प्रतिशत सालाना के हिसाब से हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्याज दर-
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में सरकारी कर्मचारियों को 12.40 से लेकर 16.75 प्रतिशत सालाना की दर के हिसाब से ब्याज देना होता है। इसके अलावा अगर प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के बारे में बात करें तो उनको 15.15 प्रतिशत से लेकर 18.75 प्रतिशत की सालाना ब्याज (personal loan intrest rate) दर पर लोन मिलता है।
पीएनबी ऑफर कर रहा है ये रेट-
पीएनबी की ओर लोन लेने वालों को क्रेडिट स्कोर (credit score) के बेस पर सालाना 13.75 प्रतिशत से लेकर 17.25 प्रतिशत के हिसाब से लोन दिया जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों (PNB personal loan) को 12.75 प्रतिशत से 15.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
कोटक महिंद्रा बैंक में ब्याज दर-
कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा पर्सनल लोन (personal loan in Kotak bank) पर सालाना के हिसाब से कम से कम 10.99 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर दिया जा रहा है। हालांकि लोन फीस पर प्रोसेसिंग फी (proccessing fee) और टैक्स लगाकर यह करीब 3 प्रतिशत तक हो जाता है।
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फिस-
अगर एक्सिस बैंक के बारे में बात करें तो यहां पर पर्सनल लोन (personal loan benefits) पर आपको 10.65 प्रतिशत से लेकर 22 प्रतिशत के हिसाब से सालाना की ब्याज दर लोन देता है। इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के लिए 10.49 प्रतिशत सालाना की दर पर लोन देता है। वहीं अगर आप बैंक से 30 हजार से लेकर 50 लाख तक के लोन लेते हैं तो बैंक (personal loan in axis bank) आपसे उस राशि का 3 प्रतिशत हिस्सा प्रोसेसिंग फी के तौर पर ले लेता है।
कितनी होगी ईएमआई
अगर आप पूरे पांच साल के लिए 1 लाख रुपये का लोन लेते हैं और ऐसे में आपको 10.50 के हिसाब से ब्याज दर देना पड़ता है तो आपको 2149 रुपये की ईएमआई (emi of 1 lakh rs. personal loan) देनी होगी। वहीं अगर ब्याज दर 12 प्रतिशत हो जाता है तो आपको 2224 रुपये की किस्त का भुगतान करना होगा। 15 प्रतिशत के ब्याज पर ईएमआई 2379 रुपये होती है। वहीं 17 प्रतिशत के ब्याज (intrest rate) पर ईएमआई 2485 रुपये और 18 प्रतिशत पर यह बढ़कर 2539 रुपये होती है। ऐसे में आप सही तरह से जांच करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
