सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब FD पर इतना मिलेगा ब्याज
Bank FD - देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने करोड़ा ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ने अपनी कम समय वाली एफडी पर ब्याज घटा दिया है। बता दें कि ये नई दरें लागू हो गई हैं, जिससे ग्राहकों को अब इन जमाओं पर कम रिटर्न मिलेगा-

HR Breaking News, Digital Desk- (SBI FD Rates) देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए छोटी अवधि की एफडी (FD) पर ब्याज दरें घटा दी हैं। 15 जुलाई 2025 से एसबीआई (State Bank Of India) ने कुछ शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट पर 15 बेसिस पॉइंट (0.15%) की कटौती की है। ये नई दरें लागू हो गई हैं, जिससे ग्राहकों को अब इन जमाओं पर कम रिटर्न मिलेगा। (Bank News)
कौनसी एफडी पर घटाया ब्याज-
एसबीआई ने तीन कम पीरियड वाली एफडी पर ब्याज दरें घटा दी है। ये कटौती जनरल नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) दोनों के लिए लागू है। जनरल नागरिकाें (general citizens) के लिए 46 दिन से 179 दिनों की एफडी पर पहले ब्याज दर 5.05% थी, अब घटकर 4.90% हो गई है। वहीं, 180 दिन से 210 दिनों की एफडी पर पहले 5.80% ब्याज था जिसे कम करके 5.65% कर दिया गया है। इसके अलावा 211 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर ब्याज 6.05% से 5.90% कर दिया गया है। (Bank FD Rates)
नई एफडी ब्याज दरें क्या हैं?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों को संशोधित किया है। अब सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल की FD पर 3.05% से 6.45% तक ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए SBI WeCare योजना सहित 3.55% से 7.05% तक की ब्याज दरें उपलब्ध हैं। यदि आप FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इन नई दरों पर विचार करके अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सही विकल्प चुनें। (Bank FD Schemes)
SBI बैंक की एफडी पर लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट-
7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 3.55 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए - 4.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.40 प्रतिशत
180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए - 5.65 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.15 प्रतिशत
211 दिन से 1 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 5.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.40 प्रतिशत
1 साल से 2 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.75 प्रतिशत
2 साल से 3 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.45 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.95 प्रतिशत
3 साल से 5 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.30 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.80 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक: सामान्य जनता के लिए - 6.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.05 प्रतिशत।