Silver Price : सोने के साथ चांदी की भी मिट्टी पलीत, 21000 रुपये टूटे चांदी के दाम
Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में जहां लगातार तेजी के बाद सोना 1 लाख के पार ट्रेंड कर रहा है। वहीं, अब सोने की कीमतों में अब तगड़ी गिरावट देखी जा रही है। सोने के साथ ही चांदी की भी मिट्टी पलीत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक चांदी के दाम (Gold Silver Price ) 21000 रुपये टूट गए हैं। आइए खबर में जानते हैं कि सोने-चांदी के रेट क्या चल रहे हैं।
HR Breaking News - (Silver Price) अब इस फेस्टिवल सीजन में पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है। दिवाली के बाद से सोने के साथ ही चांदी के भाव भी लगातार गिर रहे हैं। सोने के अलावा बात करें चांदी (Silver Price updates)की तो अब तक चांदी के दाम 21000 रुपये टूट गए हैं। हालांकि ये समय आपके लिए कीमती धातु खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं सोने-चांदी के रेट के बारे में।
दो ही दिन में इतने गिरे सोने के भाव
दिवाली के दिन 20 अक्टूबर को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव (Gold Rate on MCX ) 1,30,624 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, दो दिन बाद ही 22 अक्टूबर को सोना 1,21,857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
देखा जाए तो दिवाली के बाद दो दिन में ही सोने के भाव(Sone Ke Bhav) 8,767 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कम हो गए हैं। हालांकि, आज सोने में कुछ रिकवरी आई और इस दौरान सोना 1055 अंक की तेजी के साथ 1,22,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखाई दिया है।
बीते सात दिनों में इतने गिरे चांदी के भाव
बीते कुछ दिनों में चांदी (Chandi ke Rate) में ताबड़तोड़ गिरावट देखने को मिली है। दिवाली पर 20 अक्टूबर को एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी का वायदा भाव (Silver futures price on MCX ) 1,57,987 रुपये प्रति किग्रा पर चल रहा है। यह 22 अक्टूबर को टूटकर 1,45,558 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। वहीं, दिवाली के 2 दिन बाद की कीमतें 12,429 रुपये प्रति किलोग्राम नीचे आई है।
बीते एक हफ्ते में चांदी का घरेलू वायदा भाव (Silver Prices) 21,100 रुपये प्रति किलोग्राम टूट गया है। हालांकि आज 23 अक्टूबर को सर्राफा बाजार में बढ़त के साथ कुछ रिकवरी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में चांदी का भाव 0.69 प्रतिशत या 1004 रुपये की बढ़त के साथ 1,46,562 रुपये प्रति किलोग्राम आ गया है।
जानिए सोने का वैश्विक भाव
आज सुबह वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत (Sone Ki Kimatein)में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कॉमेक्स पर सोना 1.04 प्रतिशत या 42.30 डॉलर की बढ़त के साथ 4,107.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखाई दिया है। वहीं, गोल्ड स्पॉट इस समय 0.20 प्रतिशत या 8.34 डॉलर की गिरकर 4090.08 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
जानिए क्या है चांदी का वैश्विक भाव
आज 23 अक्टूबर को भी कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव (Global Silver Price on Comex) 0.94 प्रतिशत या 0.42 डॉलर की गिरावट के साथ 48.11 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.03 प्रतिशत या 0.01 डॉलर की बढ़त के साथ 48.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा है।
