home page

SIP Calculation: 10 साल में SIP से बन जाएंगे करोड़पति, जानिए महीने का कितना करना होगा निवेश

SIP Calculation: म्यूचुअल फंड में आजकल लोगों की काफी दिलचस्पी है, क्योंकि ये FD जैसे पारंपरिक विकल्पों से बेहतर रिटर्न देते हैं. SIP को लंबे समय में वेल्थ क्रिएशन के लिए बेहतरीन माना जाता है. आपको बता दें कि एसआईपी में दस साल निवेश कर आप करोड़पति बन सकते है... आइए नीचे खबर में जान लेते है महीने का कितना करना होगा निवेश-

 | 
SIP Calculation: 10 साल में SIP से बन जाएंगे करोड़पति, जानिए महीने का कितना करना होगा निवेश

HR Breaking News, Digital Desk- (SIP Calculation) म्यूचुअल फंड (Mutual Fund investment) में आजकल लोगों की काफी दिलचस्पी है, क्योंकि ये FD जैसे पारंपरिक विकल्पों से बेहतर रिटर्न देते हैं. SIP (Systematic Investment Plan) को लंबे समय में वेल्थ क्रिएशन के लिए बेहतरीन माना जाता है.

इसकी खासियत है कि इसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा (benefit of compounding) मिलता है और आप छोटे, नियमित निवेश कर सकते हैं. यह तरीका उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो धीरे-धीरे अपनी संपत्ति बढ़ाना चाहते हैं.

‘स्टेप-अप SIP' से मिल सकता है ज्यादा रिटर्न-

सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) हर महीने एक तय राशि निवेश करके लंबे समय में कॉर्पस बनाने का एक प्रभावी तरीका है. इसे और भी बेहतर बनाने के लिए, निवेशक 'स्टेप-अप SIP' का विकल्प चुन रहे हैं. इसमें अपनी बढ़ती सैलरी के साथ हर साल मासिक SIP की राशि थोड़ी-थोड़ी बढ़ाई जाती है. यह तरीका भविष्य में काफी ज्यादा रिटर्न दिला सकता है, जिससे आपके वित्तीय लक्ष्य (financial goals) तेज़ी से पूरे हो सकते हैं.

म्यूचुअल फंड हर साल औसतन दे रहा 12% से 14% तक रिटर्न-

हालांकि शेयर मार्केट (share market) से जुड़े निवेशों में रिस्क भी ज्यादा होता है, लेकिन अगर इन्हें लंबे समय तक के लिए किया जाए, तो यह फायदेमंद हो सकता है. कुछ अच्छे म्यूचुअल फंड हर साल औसतन 12% से 14% तक रिटर्न देते हैं. इसी वजह से ₹1 करोड़ जैसे बड़े लक्ष्य को भी थोड़े समय में हासिल करना अब नामुमकिन नहीं है.

SIP के जरिए 10 साल में कैसे बनें करोड़पति?

मान लीजिए आपको 10 साल में ₹1 करोड़ की रकम जुटाना है. अगर आप एक सिंपल SIP स्कीम अपनाते हैं और ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं जो सालाना 12% का रिटर्न देता है, तो आपके निवेश की ग्रोथ कुछ इस तरह होगी:

निवेश अवधि: 10 साल

मंथली SIP : ₹43,500

अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना

कुल निवेश: ₹52,20,000

अनुमानित रिटर्न: ₹48,86,749

कुल राशि (Corpus): ₹1,01,06,749

अगर आप 10 साल की निवेश अवधि के लिए हर महीने ₹43,500 की SIP करते हैं और आपको सालाना 12% का एस्टिमेटेड रिटर्न मिलता है, तो आपका कुल निवेश ₹52,20,000 होगा, जिस पर ₹48,86,749 का एस्टिमेटेड रिटर्न मिलेगा जिससे 10 साल बाद आपकी कुल राशि यानी कॉर्पस ₹1,01,06,749 हो जाएगा.

'स्टेप-अप SIP' का ऑप्शन ज्यादा फायदेमंद-

हालांकि ₹43,500 की हर महीने SIP करना सभी के लिए आसान नहीं है. ऐसे में 'स्टेप-अप SIP' का ऑप्शन ज्यादा मददगार साबित हो सकता है.

स्टेप-अप SIP स्कीम:

शुरुआती मासिक निवेश: ₹30,000

एनुअल स्टेप-अप- हर साल 10% निवेश राशि बढ़ाएं

कुल निवेश: ₹57,37,472

अनुमानित रिटर्न: ₹43,85,505

कुल राशि: ₹1,01,22,978

स्टेप-अप SIP में अगर आप ₹30,000 की मासिक SIP से शुरुआत करते हैं और हर साल इसमें 10% की बढ़ोतरी करते हैं, तो 10 सालों में आपका कुल निवेश ₹57,37,472 होगा. इस पर आपको ₹43,85,505 का अनुमानित रिटर्न मिल सकता है, जिससे 10 साल बाद आपकी कुल रकम ₹1,01,22,978 हो जाएगी.

इस तरीके में शुरुआत में निवेश की रकम कम होती है, लेकिन धीरे-धीरे कुल निवेश ज्यादा होता जाता है. इससे आप अपनी आमदनी के हिसाब से निवेश बढ़ा सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान -

इन आंकड़ों में महंगाई (Inflation) को शामिल नहीं किया गया है. इसलिए आपको अपने फाइनेंशियल टारगेट बनाते समय महंगाई और टैक्स (Capital Gains Tax) को ध्यान में रखना चाहिए.