SIP : 6 हजार के निवेश से तैयार कर सकते हैं 55,19,144 रुपये का फंड, बस जान लें निवेश का सही तरीका
SIP : हर व्यक्ति को अपनी आय का कुछ हिस्सा निवेश अवश्य करना चाहिए. यह न केवल आपके भविष्य को सुरक्षित करता है, बल्कि एक अच्छा फंड बनाने में भी मदद करता है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि एसआईपी में 6 हजार रुपये का निवेश कर आप 55,19,144 रुपये का फंड तैयार कर सकते है...

HR Breaking News, Digital Desk- हर व्यक्ति को अपनी आय का कुछ हिस्सा निवेश अवश्य करना चाहिए. यह न केवल आपके भविष्य को सुरक्षित करता है, बल्कि एक अच्छा फंड बनाने में भी मदद करता है. बहुत से लोग, खासकर कम आय (low income) वाले, निवेश को महत्व नहीं देते.
हालांकि, कम वेतन वाले व्यक्तियों को भी अपनी आय का कुछ हिस्सा नियमित रूप से निवेश (invest) करना चाहिए. यह छोटी शुरुआत भी समय के साथ बड़ी पूंजी बन सकती है, जिससे वित्तीय सुरक्षा मिलती है.
आजकल लोगों के बीच निवेश करने के लिए SIP काफी लोकप्रिय है. SIP के जरिए आप म्यूचुअल फंड (mutual fund) में निवेश करते हैं. लंबे समय तक SIP में नियमित निवेश कर आप काफी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. इसमें औसतन 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है.
30 हजार रुपये की सैलरी वालों के लिए मंथली SIP-
अगर आप हर महीने 30 हजार रुपये कमा रहे हैं, तो भी आपको हर महीने अपनी सैलरी (salary) का कुछ हिस्सा बचाकर निवेश जरूर करना चाहिए. आइए जानते हैं कैसे-
- सबसे पहले अपनी सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा जरूरी खर्चों में इस्तेमाल करें यानी 15 हजार रुपये अपने घर का किराया, ईएमआई (EMI), बिल्स आदि में खर्च करें.
- अपने खर्चों या शौक के लिए, अपनी सेलरी का 30 प्रतिशत यानी ₹9,000 अलग रखें. इसमें खरीदारी, यात्रा या बाहर खाना-पीना शामिल है.
- आपको अपनी सैलरी का 20 प्रतिशत यानी 6,000 रुपये हर महीने SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए निवेश करना चाहिए. यह आपको भविष्य के लिए धन बनाने में मदद करेगा. नियमित निवेश लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न दे सकता है, जिससे आपके वित्तीय लक्ष्य पूरे हो सकते हैं.
6000 की SIP से कितना फंड बनेगा-
SIP कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप हर महीने 6,000 रुपये 20 साल के लिए निवेश करते हैं, तो आपका कुल निवेश 14,40,000 रुपये होगा. 12 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न पर, आपको 55,19,144 रुपये मिलेंगे, जिससे आपको 40,79,144 रुपये का मुनाफा होगा. यह SIP की कंपाउंडिंग शक्ति को दर्शाता है.