home page

SIP का 5x12x40 फॉर्मूला बना देगा करोड़पति, 5 हजार से बन जाएंगे 6 करोड़

SIP Investment : हर कोई करोड़पति बनना चाहता है। इसके लिए कई लोग मेहनत करते हैं और कई इन्वेस्टमेंट में हाथ आजमाते हैं। अगर आप भी कम निवेश में करोड़पति बनना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए SIP का 5x12x40 फॉर्मूला (sip investment formula) बेस्ट हो सकता है। इस फॉर्मूले के माध्यम से आप 5 हजार रुपये में निवेश कर 6 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।
 | 
SIP का 5x12x40 फॉर्मूला बना देगा करोड़पति, 5 हजार से बन जाएंगे 6 करोड़

HR Breaking News - (SIP Investment)। हर कोई अपनी आय का कुछ हिस्सा अपने बच्चे के भविष्य के लिए अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए  सेव करता है। अगर भी ऐसा ही चाहते हैं तो SIP का 5x12x40 फॉर्मूला आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस फॉर्मूले के तहत आप 5000 रुपये का निवेश (sip investment rule) शुरू कर 6 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं स्मार्ट इन्वेस्टमेंट फॉर्मूले को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

जानिए कैसे बनेगा करोड़ो का फंड-


हर माता-पिता अपने बच्चे को फ्यूचर को सिक्योर करना चाहते हैं ताकि उन्हें कभी भी वित्तीय परेशानियों का सामना न करना पड़े। अगर सही तरीके से इन्वेस्टमेंट किया जाए तो आपका ये सपना पूरा हो सकता है। आपको बता दें कि अब SIP (sip investment plan) के जरिए छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट (sip investment tips) से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी की आप 5x12x40 फॉर्मूला के जरिए बच्चे का फ्यूचर सेफ कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको 5000 रुपये लगातार 40 साल तक निवेश करने होंगे।


बच्चे का फ्यूचर होगा सेफ -


आप अपनी आय अनुसार एसआईपी(sip me kaise kre investment ) में हर महीने एक फिक्स राशि निवेश कर सकते हैं, ये म्यूचुअल फंड की एक स्कीम है, जिससे आपका पैसा धीरे-धीरे बढ़ता जाता है। अगर आप एसआईपी में निवेश (Investing in SIP)के तहत 5x12x40 फॉर्मूला का यूज करलेते है तो आसानी से आपके बच्चे का फ्यूचर सेफ कर सकते हैं।


कैसे करें 5x12x40 फॉर्मूला का यूज-


सही इन्वेस्टमेंट और अपने बच्चे के फ्यूचर को सिक्योर बनाने के लिए जब आपका बच्चा 5 साल का हो, तो उसके नाम पर हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी शुरू कर दें और इसे 40 साल तक जरूर जारी रखें।  बच्चे के भविष्य को सिक्योर रखने का 5x12x40 फॉर्मूला (5x12x40 formula)  बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि एसआईपी (sip investment return) में करीब 12 प्रतिशत तक का  सालाना रिटर्न मिल जाएगा।कैलकुलेशन (benefits of sip investment )करें तो इस रकम से आप 40  साल में 6 करोड़ के आसपास का फंड बना सकते हैं।  


इतने सालों तक करना होगा निवेश-


बच्चे को करोड़पति बनाने के लिए एसआईपी (sip me investment ka tarika) में सही तरीके से इन्वेस्ट करना बिल्कुल ना भूलें।अगर आप बच्चे के 5 साल की उम्र से हर महीने 5000 रुपये एसआईपी में निवेश करते हैं तो इसको  आपको बच्चे के 18 साल की उम्र होने तक जारी रखना होगा।जैसे ही आपका बच्चा 18 साल का होगा।

उसके बाद यह खाता बच्चे के नाम ट्रांसफर हो जाएगा। फिर 18 से 40 साल की उम्र तक, उसे खुद हर महीने 5000 रुपये जमा करने होंगे। ब्याज दरों के हिसाब से केलकुलेशन करें तो 12 प्रतिशत के हिसाब से 40 साल की उम्र में करीब 6 करोड़ रुपये का फंड (sip kaise bnayega crorpati) तैयार हो सकता है।


बच्चा इतने सालों में बनेगा करोड़पति- 


अगर आप इक्विटी म्यूचुअल फंड इन्वेस्ट Equity Mutual Fund Investing( करते हैं, तो आपको करीब 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिलेगा।हम आपको समझाते हैं। जैसे कि मान लीजिए जैसे कि अभी आपका बच्चा 5 साल का है और आप उसके नाम पर  हर महीने 5000 रुपये एसआईपी में निवेश करते हैं तो जब आपके  बच्चे की अम्र 40 साल होगी तो आपकी 480 किस्तों में कुल 24 लाख रुपये जमा हो चुके होंगे।

लेकिन और भी रिटर्न पाने के लिए आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट को समझना होगा। अगर 12 प्रतिशत कंपाउंडिंग रिटर्न  (Compounding Returns kya hai) को समझेंगे तो ये रकम बढ़कर करीब 6 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, 

ऐसे समझे पूरा कैलकुलेशन -


अगर एसआईपी (Rules of sip investment) में सही तरीके से निवेश किया जाए तो 5 साल से बच्चे की हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी में निवेश 40 साल तक करना होगा ओर 40 साल में कुल निवेश राशि 24 लाख रुपये होगी। जिस पर 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिलेगा ओर कंपाउंडिंग रिटर्न (Compounding Returns ke fayde)के जरिए लगभग 5.70 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।जब आप निवेश की मूल राशि और  रिटर्न को जोड़ते हैं तो आप लगभग 6 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं।