home page

sone ke bhav: सोने के भाव में आई तगड़ी गिरावट, जानिए आज के ताजा भाव

Gold Silver Price Today: अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। सोने के भाव में ऑल टाइम हाई रेट से सस्ता हो गया है। अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो यह अच्छा मौका है।  आइये जानते है ताजा भाव। 
 
 | 
sone ke bhav: सोने के भाव में आई तगड़ी गिरावट, जानिए आज के ताजा भाव

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  सर्राफा बाजारों में अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6676 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19690 रुपये सस्ती है। हालांकि, सोने के रेट में आज यानी बुधवार को 210 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिल रही वहीं, चांदी मंगलवार के बंद भाव की तुलना में महज 36 रुपये सस्ती होकर खुली।


24 कैरेट सोना आज 49578  रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 49380 रुपये पर है। वहीं,  22 कैरेट 45413, जबकि 18 कैरेट 37183 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29003 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।  

Chankya Niti - इन लोगों के हाथ लगने से मिट्टी भी बन जाती है सोना, वजह जान रहेंगे फायदे में


सोना-चांदी (Gold-Silver) जिस रेट पर खुलते हैं, उससे कहीं अधिक दाम आपको देना पड़ता है। मसलन इसमें जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज तो जुड़ता ही है, साथ में ज्वेलर का मुनाफा भी ऐड होता है। ऐसे में आज आइए आपको बताते हैं कि जीएसटी औल ज्वेलर का एक अनुमानित मुनाफा जोड़ने के बाद आपको IBJA द्वारा  जारी रेट से कितना अधिक चुकाना पड़ता है.


आज 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1487 रुपये जोड़ने के बाद इसका रेट 51065 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 56171 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 58007 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 63808 रुपये में देगा।

Chankya Niti - इन लोगों के हाथ लगने से मिट्टी भी बन जाती है सोना, वजह जान रहेंगे फायदे में


23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 55947 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। जबकि,  22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 46775 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 51452 रुपये का पड़ेगा।


18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 38298 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 42128 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव  GST के साथ यह 29873 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 32860 रुपये का पड़ेगा। 

Chankya Niti - इन लोगों के हाथ लगने से मिट्टी भी बन जाती है सोना, वजह जान रहेंगे फायदे में


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य


बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।