super phosphate fertilizer khad latest Price सुपर फास्फेट खाद के दामों में तगड़ी बढ़ोतरी, जानिए नए दाम
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, new rate of single super phosphate खाद (khad) और महंगी हो गई है. खरीफ फसलों (Kharif crops) की बोवनी के पहले राज्य सरकार ने सिंगल सुपर फास्फेट (single super phosphate) (एसएसपी) का जो विक्रय मूल्य (selling price) तय किया है, उसमें दाम करीब 150 रुपए बढ़े हैं। प्रदेशभर में किसान इन दिनों बोवनी की तैयारी में लगा हुआ है. खेत को तैयार कर बोवनी से पहले किसान सुपर फास्फेट खाद (super phosphate fertilizer) (पाउडर) का उपयोग करते हैं। अन्य खाद के साथ मिलाकर दानेदार खाद (granulated manure) का उपयोग किया जाता है।
खाद के दाम तय करने के लिए उर्वरक समन्वय समिति की बैठक हुई. कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सिंगल सुपर फास्फेट की नई दर (new rate of single super phosphate) तय की गई। इसके तहज किसानों को एक बोरी खाद अब 425 रुपये में मिलेगी। यह बोरी 50 किलो की होती है. प्रति बोरी रेट पिछले साल की तुलना में 151 रुपए अधिक हैं यानि इसमें जबर्दस्त वृद्धि की गई है।
अधिकारियों के अनुसार किसानों को अब सिंगल सुपर फास्फेट पाउडर की बोरी 425 रुपए में ही मिलेगी. इससे पहले इसका मूल्य 274 रुपए प्रति बोरी था. इधर दानेदार खाद की कीमतों में भी वृद्धि की गई है. दानेदार खाद अब 304 रुपए की बजाए 465 रुपए में मिलेगी। इस प्रकार दानेदार खाद के दामों में प्रति बोरी 161 रुपये की वृद्धि की गई है. हालांकि किसानों को राहत देते हुए एक सुविधा दी गई है. जिन सहकारी समितियों के पास पहले से ये खाद रखी है, वे उसे पुरानी दर पर ही बेचेंगे।
प्रदेश में इस साल 1 अप्रैल से 7 जून 2022 तक 83,000 टन खाद बेची जा चुकी है. यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 18,000 टन कम है। पिछले साल 1 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेश में 2 लाख 65 हजार टन सिंगल सुपर फास्फेट बेची गई थी। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में अभी 4 लाख 39 हजार टन एसएसपी उपलब्ध है। पिछले साल की तुलना में इस साल यूरिया का भंडार भी 4.50 लाख टन अधिक है।
