Swadeshi Bank Service : इस बैंक ने शुरू की स्वदेशी बैंक सेवा, गांव और क्सबों के ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

HR Breaking News, Digital Desk- ऐसा देखा जाता है कि बैंकों की अधिकतर सेवाओं (Banking Services) का लाभ शहरी ग्राहकों को मिलता है। गांव वाले इस मामले में पिछड़ जाते हैं। लेकिन एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB) ने एक ऐसी सेवा की शुरुआत की है, जिसे ग्रामीण भारत को ध्यान में रख कर ही डिजाइन किया गया है। इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इससे ग्रामीण बैंकिंग में बड़ा बदलाव आएगा। इसका नाम “स्वदेश बैंकिंग” है।
क्या है स्वदेश बैंकिंग सेवा-
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के फाउंडर और एमडी & सीईओ संजय अग्रवाल का कहना है कि स्वदेश बैंकिंग वर्टिकल को विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है। इसके तहत हर व्यक्ति और व्यवसाय तक उपयोगी और किफायती फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विसेज की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। कोशिश है कि किसानों, स्व-रोजगार कर्मियों आदि के बीच वित्तीय और डिजिटल समावेशन को बढ़ावा दिया जाए। इसलिए, स्वदेश बैंकिंग की शुरुआत के साथ, एयू एसएफबी अपनी ग्रामीण शाखाओं, बैंकिंग आउटलेट्स, बैंकिंग संवाददाताओं, वित्तीय और डिजिटल समावेशन इकाई और लघु एवं सीमांत किसान (SMF) लेंडिंग यूनिट (लोन देने वाली इकाइयों) को एक ही छतरी और नेतृत्व के तहत व्यवस्थित करेगा, ताकि बैंक के ग्राहकों को लाभ मिल सके।
खास जरूरते होंगी पूरी-
अग्रवाल का कहना है कि ग्रामीण भारत की जरूरत शहरों से अलग होती है। इसिलए, स्वदेश बैंकिंग ग्रामीण समुदायों और व्यवसायों की खास जरूरतों और चुनौतियों को पूरा करने के लिए उपयोगी बैंकिंग उत्पादों, सेवाओं और संचालन को बढ़ावा देगी। इसमें स्थानीय व्यापारियों और दुकान के मालिकों के लिए डिजिटल समाधानों का विस्तार करने के साथ ही वित्तीय साक्षरता और डिजिटल समावेशन को आगे बढ़ाना, स्थानीय उद्योगों के लिए विशेष उत्पाद और स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देना शामिल होगा।
अभी तक क्या है ट्रैक रिकार्ड-
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का अभी तक का रिकार्ड एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में रहा है। इसने जमीनी स्तर पर सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा दिया है। बैंक ने 94 फीसदी प्राथमिकता वाले क्षेत्र को लोन देने, 25 लाख रुपये तक के टिकट साइज के 62 फीसदी लोन और बैंक रहित ग्रामीण क्षेत्रों में 31 फीसदी टचप्वॉइंट के साथ रेगुलेटरी (नियामक) जरूरतों को पूरा करते हुए शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं।