Tax Saving Tips: टैक्स बचाने का अंतिम मौका, 31 मार्च तक कर लें ये जरूरी काम, बचत के साथ होगा मोटा मुनाफा
Income Tax Saving Tips : भारत में रह रहे हर व्यक्ति को टैक्स का भुगतान करना होता है। ऐसे में आमतौर पर देखा जाता है कि टैक्सपेयर की इनकम का एक मोटा हिस्सा सिर्फ टैक्स का भुगतान करने में चला जाता है। ऐसे में अधिकतर लोग टैक्स (how to save tax before 31st march) को बचाने के तरीकों के बारे में तलाश करते हैं। ऐसे में अगर आप भी टैक्स बचाना चाहते हैं तो ये आपके लिए अंतिम मौका है। अगर आप 31 मार्च तक कुछ जरूरी काम को कर लेते हैं तो आप टैक्स में बचत के साथ मोटा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

HR Breaking News - (Tax Saving Tips in hindi)। वित्त वर्ष 2024-25 अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में लोग कई ऐसे तरीकों की तालाश कर रहे हैं जिससे वो वित्त वर्ष समाप्त हो जाने से ही पहले टैक्स में बंपर बचत कर लें तोकि आईटीआर (ITR filling for 2025-26) को फाइल करने के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। यूं तो टैक्स को बचाने के कई तरीके होते हैं, लेकिन इसकी वजह से आपको लाभ नहीं मिल पाता है। वहीं कुछ ऐसी भी टैक्स सेविंग ट्रिक्स होती हैं जिससे आप टैक्स (tax relief) तो बचाते ही हैं बल्कि इसके साथ आपको मोटा मुनाफा भी मिलता है। खबर में जाने टैक्स सेविंग के शानदार तरीकों के बारे में।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कर सकते हैं निवेश-
अगर आप टैक्स (PPF me invest karke tax kese bachay) बचाना चाहते हैं तो आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश कर सकते हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड सेक्शन 80सी के अंतर्गत आने वाला एक आकर्षक टैक्स-सेविंग निवेश ऑप्शन है। इसमें निवेश करके आप टैक्स तो बचाते ही हैं, इसके अलावा आपको निवेश (benefits of investing in PPF) की राशि पर रिर्टन भी मिलता है। फिलहाल की बात करें तो पीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 फीसदी के हिसाब से चल रही है। हालांकि सरकार हर 3 महीने में ब्याज दर की समीक्षा भी करती है। आप पीपीएफ में न्यूनतम (minimum investment in PPF account) 500 रुपये और अधिकतम 1।5 लाख रुपये तक की राशि को निवेश कर सकते हैं और टैक्स डिडक्शन का भी दावा कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना भी है शानदार-
सुकन्या समृद्धि योजना खासतौर पर बेटियों (SSY kiske liye h) के लिए की जाती है। इसमें माता-पिता अपनी बेटी के उजवल भविष्य के लिए राशि को निवेश करते हैं। माता-पिता अपनी बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि का खाता ओपन करा सकते हैं। इस योजना में निवेश (investment in SSY) राशि पर आपको सालाना 8.2 प्रतिशत ब्याज दर दिया जाता है जोकि पीएफ से भी कई गुना ज्यादा है। इस खाते में जमा की न्यूनतम राशि को 250 रुपये तय किया गया है। इस योजना में मिलने वाला ब्याज भी पूरी तरह से टैक्स-फ्री ही होता है।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में जमा राशि पर मिलेगा बंपर रिर्टन-
अगर आप नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (how to invest in NSC) में निवेश करते हैं तो इसकी वजह से आपको बंपर रिटर्न मिलता है। इस योजना में निवेश की न्यूनतम सीमा 1,000 रुपये है। इस पर ब्याज दर 7.7 फीसदी के हिसाब से दिया जाता है। एनएससी (National Savings Certificate) की परिपक्वता अवधि पूरे 5 साल की होती है। इस अवधि के बाद आपका खाता मैच्योर हो जाता है। कम जोखिम उठाने वाले निवेशक (NSC investment benefits) टैक्स कटौती के लिए यह सर्टिफिकेट की खरीदी कर सकते हैं।
सीनियर सिटीजंस के लिए ये विक्लप है बेस्ट-
अगर आप भी सीनियर सिटीजन है और टैक्स से राहत पाना चाहते हैं तो आप सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम का लॉक-इन पीरियड 5 साल का होता है। इसमें मिनिमम 1,000 रुपये और मैक्सिमम 30 लाख रुपये तक की राशि को निवेश किया जा सकता है। हालांकि, टैक्स (SCSS se tax deduction) में कटौती सिर्फ धारा 80सी के तहत दी जाती है। इसमें आपको 1.5 लाख रुपये की सीमा तक ही टैक्स में कटौती का क्लेम किया जा सकता है। इस स्कीम पर ब्याज दर 8.2 फीसदी है।