home page

tax saving tips : इस तरीके से बचाएं टैक्स, बिना रोक टोक होगी मोटी बचत

Income tax tips : इनकम टैक्स छूट लेने के साथ-साथ लोग आजकल टैक्स बचाने के लिए नए-नए तरीके (tax saving tricks) भी खोजते रहते हैं। कई बार टैक्सपेयर्स की ओर से कुछ तरीके ऐसे अपना लिए जाते हैं, जिनसे एक बार तो टैक्स में छूट मिल सकती है, लेकिन जांच के बाद परेशानी खड़ी हो जाती है। ऐसे में आपको सही तरीके से टैक्स बचाने के वैध तरीकों के बारे में जानकारी होनी जरूरी है। आज आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे न तो कोई परेशानी होगी और बिना रोक टोक के आप टैक्स (tax kaise bchaye) में मोटी बचत कर सकते हैं।

 | 
tax saving tips : इस तरीके से बचाएं टैक्स, बिना रोक टोक होगी मोटी बचत

HR Breaking News - (Tax paying rules)। जैसे-जैसे नया वित्त वर्ष शुरू होने और इनकम टैक्स भरने का समय नजदीक आता है तो लोग टैक्स बचत का फायदा (benefits of new tax regime) उठाने के तरीके ढूंढने लगते हैं। इसमें काफी माथापच्ची करने के बाद कुछ हिस्सा टैक्स का बचा पाते हैं, लेकिन हम यहां जिन तरीकों की बात कर रहे हैं, उससे आप अधिक से अधिक टैक्स बचा लेंगे।

 
साथ ही आपको इन तरीकों से बचाए गए टैक्स को लेकर भविष्य में भी टैक्स नोटिस जैसी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ये उपाय आपको न केवल टैक्स (tax exemption rules) में राहत देते हैं, बल्कि आपके खर्चों को भी कम कर सकते हैं। आइये जानते हैं टैक्स बचाने के इन बेस्ट तरीकों के बारे में।


पेंशन प्लान में निवेश करके बचाएं टैक्स -

अब टैक्स के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) के तहत 12 लाख रुपये की आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। हालांकि, इसमें निवेश पर राहत नहीं मिलेगी। निवेश पर टैक्स छूट का फायदा केवल उन्हीं को मिलता है, जो पुराने नियमों (Old Tax regime) के तहत टैक्स भरते हैं। 

अब ज्यादातर लोग नए नियमों के अनुसार टैक्स भर रहे हैं, लेकिन पुराने तरीके से चलने वाले लोग भी बहुत हैं। अगर आप पुराने तरीके से टैक्स भरते हैं और टैक्स बचाने के लिए अच्छे निवेश विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। आपको टैक्स बचाने के लिए कुछ विशिष्ट योजनाओं (Tax Saving Investment Schemes) का चुनाव करना होगा जो पुरानी व्यवस्था के तहत लागू होती हैं।


बैंक एफडी में निवेश से टैक्स सेविंग -

अगर आप न्यूनतम 5 साल के निश्चित समय के लिए बैंक एफडी में पैसा जमा करते हैं, तो आपको इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स में राहत मिल सकती है। बैंक एफडी योजना (Bank FD scheme) के तहत आप हर साल अपनी कर योग्य आय को घटाकर 1.5 लाख रुपये तक की निर्धारित सीमा तक टैक्स डिडक्शन (Tax deduction on FD) से टैक्स बचा सकते हैं। यह निवेश आपके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के साथ-साथ कर को कम करने में भी मदद करता है। एक बार आप इस विकल्प का उपयोग करेंगे, तो आपको न केवल अपनी बचत को बढ़ाने का अवसर मिलेगा, बल्कि साथ ही टैक्स लाभ भी मिलेगा।

पेंशन प्लान का लाभ -

कुछ योजनाओं में निवेश करने से आप टैक्स (tax bchane ke treeke) बचा सकते हैं। इनमें पेंशन प्लान नाम से एक खास प्रकार की योजना है जिसमें प्रीमियम भरने पर टैक्स में राहत मिल सकती है। इस प्रकार के निवेश से आपकी कर योग्य आय कम हो सकती है, जिससे टैक्स बचाने का फायदा होता है और इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80CCC (Section 80C of income tax Act, 1961) के तहत आपको 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है। इसके अलावा, यह आपको एक सुरक्षित भविष्य के लिए भी तैयार करता है, जिससे आपको लंबी अवधि में बचत और वित्तीय सुरक्षा मिलती है।

ULIP योजना में निवेश -

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (Unit Linked Insurance Plan) नाम की एक खास प्रकार की योजना है, जिसमें निवेश करके टैक्स बचाया जा सकता है। इसमें प्रीमियम पर कर में छूट मिलती है, जिससे आपको हर साल कुछ बचत होती है। यह विकल्प न केवल वित्तीय सुरक्षा देता है, बल्कि साथ ही 1.5 लाख तक के टैक्स (ULIP tax benefits) बचाने का भी अवसर प्रदान करता है। इसके जरिए आप अपनी बचत को बढ़ा सकते हैं और टैक्स की दर को कम करने का फायदा उठा सकते हैं।

ELSS Mutual Funds में निवेश का फायदा -

कई निवेश कंपनियां खास स्कीम्स में निवेश का अवसर देती हैं, जो 3 साल के तय समय तक लॉक-इन पीरियड में रहते हैं। इन योजनाओं में डाले गए पैसे पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 (income tax act) के सेक्शन 80C के तहत टैक्स की राहत (ELSS Mutual Funds benefits) मिल सकती है। इसके माध्यम से आप अपनी आय को कम कर सकते हैं और टैक्स को घटा सकते हैं। 


इस तरह की निवेश योजना का लाभ उठाने से आपको लंबे समय के लिए बचत करने का मौका मिलता है। इसके साथ ही आपको टैक्स में भी बचत (tax saving tips) होने की संभावना रहती है, जो वित्तीय प्रबंधन को आसान बनाती है।

News Hub