home page

बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, इतनी महंगी कर दी EMI

HDFC bank के बाद अब इस बैंक ने भी अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया है, बैंक ने MCLR को बढ़ा दिया है जिससे अब ग्राहकों के ऊपर EMI का बोझ बढ़ जायेगा।  आइये विस्तार से जनते हैं कितनी बढ़ेगी EMI  

 | 

HR Breaking News, New Delhi : इन दिनों बैंकों ने अपनी दर को बढ़ाने का जो सिलसिला शुरू किया है, वो थमने का नाम नही ले रहा है। कुछ दिन पहले देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ब्याज रेट में इजाफा किया था और अब केनरा बैंक ने भी वही रास्ता पकड़ लिया है। बैंक ने आज से अपनी MCLR रेट में 5 बेसिस अंकों की बढ़ोतरी कर दी है। आपको बताते दें कि MCLR रेट सभी तरह के लोनो के लिए एक बेंचमार्क का काम करता है। ये वो न्यूनतम रेट होता है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देता है। साल 2010 से MCLR को बेस रेट बना दिया है।

इतने बेसिस प्वाइंट का हुआ है इजाफा

Petrol Pump पर तेल डलवाते समय न रखें 0 पर ध्यान, ऐसे होता है आपके साथ खेल

बढ़े हुए MCLR रेट के बारे में बैंक ने आज ऐलान किया है, हालांकि 12 नवंबर से ये लागू होंगी। अभी की बात करें तो केनरा बैंक ग्राहको के लिए MCLR रेट 8.70 फीसदी है, जो अब 12 तारीख से 8.75 फीसदी हो जाएंगी। ये रेट 1 साल के हैं। इन्हीं रेट से ग्राहकों को पर्सनल से लेकर ऑटो, होम लोन की दरें फिक्स होती हैं।

HDFC पहले ही दे चुका है झटका

आपको बता दें कि दो दिन पहले HDFC बैंक ने अपने MCLR रेट को 5 बेसिस प्वाइंट से बढ़ा दिया था। ये बढ़े हुए रेट 7 नवंबर से लागू हो चुके हैं। ये बदलाव तब हो रहे हैं जब RBI ने अपने रेपो रेट में लगातार चौथी बार कोई भी बदलाव नहीं किया था।

Petrol Pump पर तेल डलवाते समय न रखें 0 पर ध्यान, ऐसे होता है आपके साथ खेल

RBI की अगली मीटिंग में रेपो रेट पर बदलाव संभव

हालंकि अब अगली मीटिंग में उम्मींद की जा रही है कि RBI रुपए की गिरती वैल्यू के साथ महंगाई को रोकने के लिए Repo Rate में इजाफा कर सकती है। इसके बारे में कई मौकों पर आरबीआई की तरफ से संकेत दिए गए हैं। लेकिन अभी से ही आम आदमी की जेब पर प्रेशर पड़ना शुरू हो गया है। केनरा बैंक के इस कदम से  लोन लेने जा रहे और ले चुके लोगों की EMI बढ़ जाएगी।