Home Loan को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 30 लाख से ज्यादा लोगों को होगा बड़ा फायदा

HR Breaking News - (Home loan news)। शहरों में अब प्रॉपर्टी के दाम (property rates) आसमान छू रहे हैं। इस कारण शहरी इलाकों में घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसलिए उनके लिए घर खरीदकर शहरों में रहना मुश्किल होता जा रहा है। कई लोग तो इस सपने को पूरा करने के लिए अधिक ब्याज दरों के चलते होम लोन (home loan Scheme) लेने से भी कतराते हैं। अब इस सपने को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार होम लोन पर बड़ा निर्णय लिया है। सरकार एक खास स्कीम के तहत देश के लाखों लोगों तक इसका फायदा पहुंचाएगी। सरकार की इस स्कीम (govt scheme) के बारे में जानिये इस खबर में।
स्मॉल अर्बन हाउसिंग सेक्टर के लिए है स्कीम-
सरकार की ओर से स्मॉल अर्बन हाउसिंग सेक्टर (Small Urban Housing Sector) के लिए सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन उपलब्ध कराने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके लिए करीब 60,000 करोड़ रुपये भी सरकार खर्च करने की योजना (govt scheme for home loan) बना रही है। यह स्कीम ब्याज सब्सिडी के लिए चलाई जाएगी जो शहरी इलाकों में झुग्गियों, अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद होगी।
सस्ते ब्याज पर मिलेगा लोन-
सरकार की इस स्कीम के तहत कोई व्यक्ति 9 लाख रुपए तक का लोन (center govt scheme) लेता है तो 3 प्रतिशत से लेकर 6.5 प्रतिशत की सस्ती ब्याज दर (home loan interest rates) पर लोन मिलेगा। सरकार की योजना है कि 20 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपए से कम का हाउसिंग लोन आने वाली इस स्कीम के दायरे में लाया जाए। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जल्द ही शहरी इलाकों के लोग इस स्कीम (govt housing scheme) का लाभ उठा सकेंगे।
ब्याज में छृट का पहले मिलेगा लाभ-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना (urban housing scheme) के लाभार्थी के लोन लेते ही उस खाते में ब्याज में जो छूट मिलेगी, उस राशि को भेज दिया जाएगा। इस स्कीम का प्रस्ताव 2028 तक के लिए है और इस पर अब अंतिम चरण में काम किया जा रहा है।
इस स्कीम (govt new home loan scheme) के लागू होने पर शहरी इलाकों में रहने वाले वे 30 लाख लोग लाभ उठा सकेंगे, जिनकी आय कम है और घर खरीदना चाहते हैं। इस योजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी (govt home loan subsidy scheme) की रकम इस बात पर निर्भर करेगी कि शहरी इलाकों में ऐसे लोगों की ओर से घरों की कितनी मांग की जाती है।
इन परिवारों को मिलेगा फायदा -
पीएम मोदी अपने भाषण में यह ऐलान कर चुके हैं कि केंद्र सरकार (center govt) आने वाले वर्षों में शहरों में रह रहे ऐसे परिवारों को आवास (urban housing scheme) मुहैया कराने की योजना लाने जा रही है, जो लोग किराये के मकानों, झुग्गियों और अनाधिकृत कालोनियों में रहकर गुजर बसर कर रहे हैं।
इस ऐलान के बाद आगे इस योजना (sarkari scheme) को लेकर कोई ठोस कदम अभी तक सरकार की ओर से योजन को लेकर नहीं उठाया गया है। न ही अब तक संबंधित मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान इस बारे में दिया गया है। इसलिए पूरी तरह से इस योजना (PM aawas yojna urban) को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगी।