Income Tax विभाग करेगा 40 हजार से ज्यादा टैक्सपेयर्स की जांच, अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी में सरकार
Income Tax : आयकर विभाग देश में धन के लेन देन पर नजर रखता है। आयकर विभाग की ओर से जहां भी गड़बड़ी का अंदेशा होता है वहीं टीम जांच करती है। आयकर विभाग (Income Tax) की टीम की जांच में कई बार बड़ी मछलियां फंसती भी है। अब आयकर विभाग 40 हजार से ज्यादा करदाताओं की जांच करके बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है।
HR Breaking News (Income Tax) देश में आईटीआर भरने की अंतिम समय सीमा जा चुकी है। वहीं, आयकर विभाग उन लोगों पर तैयारी करने जा रहा है, जिन्होंने या तो गलत आईटीआई भरी है या फिर टैक्स छुपाया है। उधर, 40 हजार करदाओं की भी आयकर विभाग जांच करने वाला है।
देशभर में कार्रवाई कर चल रही है तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग देशभर में व्यक्तियों और व्यवसायों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। वित्त वर्ष 22-23 और वित्त वर्ष 23-24 में की टैक्स (Income Tax) काटने को बेस बनाकर करीब 40,000 करदाताओं को जांच के दायरे में लाया गया है।
16 सूत्रीय योजना तैयार
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर (Income Tax) बोर्ड की ओर से टीडीएस (TDS) डिफॉल्ट की पहचान करने के लिए 16-सूत्रीय योजना तैयार की गई है। वहीं, डेटा एनालिटिक्स टीम की ओर से जांच के लिए ऐसे करदाताओं की लंबी सूची अलग से तैयार की गई है।
इन लोगों पर लिया जाएगा एक्शन
इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग की ओर उन लोगों पर एक्शन लिया जाएगा, जिन्होंने टीडीएस या टीसीएस काटने और जमा कराने में विफलता दिखाई है। इसको लेकर विभाग ने प्लान बना लिया है। रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों से यह जानकारी मिली है।
एनालिटिक्स टीम के पास है डेटा
आयकर के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विभाग के पास एनालिटिक्स टीम से डेटा आया है। आयकर विभाग (Income Tax)उन टैक्सपेयर्स से संपर्क करेगा जो टीडीएस/टीसीएस जमा करने से चूके हैं।
इन मामलों की भी की जाएगी जांच
आयकर विभाग (Income Tax) की ओर से आकयर अधिकारी टैक्स से संबंधित गड़बड़ी बार-बार करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखे हैं। विभाग की ओर से यह देखने के लिए टैक्स कटौती और एडवांस टैक्स पेमेंट के अंतर वाले मामलों की जांच की जाएगी। वहीं कटौतीकर्ता के नाम में लगातार अंतर और सुधार के मामलों को भी जांचा जाएगा।
इस धारा के तहत कर रहे कार्रवाई
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से आयकर (Income Tax)अधिनियम की धारा 40(A)(IA) के अनुसार बड़ी अस्वीकृति के केसेज की रिपोर्ट करने के लिए वैल्युएशनल अफसर को कहा गया है। टैक्स अधिकारी ऐसे मामलों में नजर रखेंगे।
मिसमैच की होगी पहचान
फील्ड फॉर्मेशन को बोर्ड की ओर से डिडक्टी द्वारा दर्ज की गई शिकायतों पर भी ध्यान देने को कहा गया है। साथी ही टीडीएस भुगतान में पैटर्न और मिसमैच की पहचान करने के लिए डेटा एनालिटिक्स (Income Tax) का उपयोग करने की कही है।
