home page

NCR के इस शहर में बिका सबसे महंगा घर, 190 करोड़ में हुई डील

NCR - अपने घर का सपना हर किसी का होता है, लेकिन जब उसकी कीमत करोड़ों में पहुंच जाती है, तो लोग पीछे हट जाते हैं. हाल ही में गुरुग्राम में एक पेंटहाउस (A Penthouse in Gurugram) 190 करोड़ रुपये में बिका है, बता दें कि जो दिल्ली-NCR में अब तक का सबसे महंगा घर सौदा है. यह कीमत मुंबई (Mumbai) या दुबई (Dubai) जैसे शहरों में भी नहीं मिलती-  
 | 
NCR के इस शहर में बिका सबसे महंगा घर, 190 करोड़ में हुई डील

HR Breaking News, Digital Desk- (NCR) एक घर का सपना हर किसी का होता है, लेकिन जब उसकी कीमत करोड़ों में पहुंच जाती है, तो लोग पीछे हट जाते हैं. हाल ही में गुरुग्राम में एक पेंटहाउस (A Penthouse in Gurugram) 190 करोड़ रुपये में बिका है, जो दिल्ली-NCR में अब तक का सबसे महंगा घर सौदा है. यह कीमत मुंबई (Mumbai) या दुबई (Dubai) जैसे शहरों में भी नहीं मिलती. इस तरह के महंगे एसेट्स शहर के रियल एस्टेट मार्केट (Real estate market) में नए मानक स्थापित कर रहे हैं.

निजी कंपनी का 'द कैमोलियाज' प्रोजेक्ट-

एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने हाल ही में 190 करोड़ रुपए में एक शानदार पेंटहाउस खरीदा है, जिसके लिए 13 करोड़ रुपए स्टॉम्प शुल्क का भुगतान (payment of stamp duty) किया गया. यह पेंटहाउस 16,920 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें आधुनिक हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम (hi-tech security system) के साथ-साथ अल्ट्रा लग्जरी इंटीरियर्स भी शामिल हैं. इस खरीद से स्पष्ट होता है कि लोग अब गुरुग्राम (gurugram) में भी दुबई जैसे महंगे और लग्जरी घरों का चयन करने लगे हैं, जो प्रॉपर्टी के स्तर को दर्शाता है.

जगह का भाव 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट-

गुरुग्राम के कैमेलियाज़ में हाल ही में 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से एक फ्लैट का सौदा हुआ, जो देश में अत्यधिक महंगा माना जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यह सौदा मई में बिके सबसे महंगे फ्लैट के बाद आया है, जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि गुरुग्राम में लग्जरी रियल एस्टेट की मांग बढ़ती जा रही है.

देश में कहां-कहां है ऐसी महंगी प्रॉपर्टी-

देश में महंगी प्रॉपर्टी बहुत से शहरों में है. मुंबई से लेकर कोलकाता और पंजाब से गुजरात (Punjab to Gujrat) तक के शहरों में रेट हाइ है.

News Hub