Delhi के इस इलाके में हैं सबसे महंगे घर, जानिए 2BHK और 3BHK फ्लैट का कितना है रेंट
Delhi Property - आजकल बड़े शहरों में मकानों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में, एक मध्यमवर्गीय परिवार (middle class family) को 2 बीएचके का घर खरीदने से पहले कई बार विचार करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी प्लानिंग कर रहे है तो यहां उन इलाकों की लिस्ट मिल जाएगी जहां सबसे महंगे और सबसे सस्ते घर उपलब्ध हैं-

HR Breaking News, Digital Desk- (Property Rates) अपना घर हर किसी का अरमान होता है. नौकरी लगते ही बचत शुरू हो जाती है, ताकि यह सपना पूरा हो सके. मगर, आजकल बड़े शहरों में मकानों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में, एक मध्यमवर्गीय परिवार (middle class family) को 2 बीएचके का घर खरीदने से पहले कई बार विचार करना पड़ता है.
घर खरीदने के बारे में तो छोड़िए, इन शहरों में किराए पर रहने में भी आम आदमी की सांसें फूल रही हैं. चलिए आज आपको इस खबर में बताते हैं किराए पर सबसे महंगे घर दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा (greater noida) और गुरुग्राम के किन इलाकों में मिल रहे हैं.
दिल्ली में कहां मिलता है सबसे महंगा घर-
दिल्ली में किराए पर घर ढूंढ रहे हैं? मैजिक ब्रिक्स की नई रिपोर्ट के अनुसार, अगर आपका बजट थोड़ा ज़्यादा है, तो ग्रेटर कैलाश 2 में आपको 58000 रुपये प्रतिमाह में 2 बीएचके घर मिल सकता है. यह इलाका अच्छी सुविधाओं और कनेक्टिविटी (connectivity) के लिए जाना जाता है, जो इसे रहने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है.
वहीं अगर आप इस इलाके में 3 बीएचके घर की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें, इसके लिए आपको 1 लाख से ज्यादा खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप दिल्ली में सबसे सस्ती दरों पर किराए के 2BHK और 3BHK की तलाश कर रहे हैं तो इसके लिए आपको लक्ष्मी नगर का रुख करना चाहिए. यहां 2BHK 14,200 में मिल जाएगा. जबकि, 3BHK 23,400 में मिल जाएगा.
नोएडा में सबसे महंगा और सबसे सस्ता घर-
अगर आप नोएडा (noida) में शिफ्ट होना चाहते हैं और अपने लिए 2BHK या 3BHK घर किराए पर ढूंढ रहे हैं तो आपको अपने बजट के हिसाब से यहां उन इलाकों की लिस्ट मिल जाएगी जहां सबसे महंगे और सबसे सस्ते घर किराए पर उपलब्ध हैं. पहले सबसे महंगे की बात करते हैं. नोएडा (noida property rates) में सबसे महंगा 2 बीएचके सेक्टर 107 में है. यहां 2 बीएचके का औसत किराया 31,400 है.
जबकि, इसी इलाके में 3बीएचके का औसत किराया 69,900 है. वहीं सबसे सस्ते 2 बीएचके की बात करें तो ये आपको सेक्टर 151 में मिल जाएगा. यहां 2 बीएचके का औसत किराया 15,400 है. जबकि, इसी इलाके में 3 बीएचके का औसत किराया 17,200 है.
गुरुग्राम में 2BHK और 3BHK की कीमत-
यदि आप गुरुग्राम में बजट के अनुसार 2बीएचके या 3बीएचके किराए पर घर ढूंढ रहे हैं, तो सबसे महंगे क्षेत्रों के बारे में जानना उपयोगी होगा. 2बीएचके घरों के लिए, सेक्टर 65 सबसे महंगा है, जहां औसत किराया ₹55,600 है. वहीं, 3बीएचके घरों के लिए सेक्टर 54 में सबसे अधिक किराया है, जिसका औसत ₹1,29,500 है.
सस्ते 2बीएचके और 3बीएचके की बात करें तो गुरुग्राम (gurugram property rates) में सबसे सस्ते 2बीएचके आपको सोहना रोड (sohna road) पर मिल जाएंगे. यहां 2बीएचके का औसत किराया 24000 है. जबकि, सबसे सस्ते 3बीएचके की बात करें तो वो आपको सेक्टर 56 में मिल जाएगा. यहां 3बीएचके का औसत किराया 42,100 है.