home page

20 रुपये के नोट को लेकर RBI का बड़ा फैसला, इस बदलाव के साथ अगले महीने जारी होंगे नए नोट

RBI - भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ा फैसला लिया है, दरअसल आरबीआई जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा. अगर आपके पास 20 रुपए के पुराने नोट हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि अब ये नोट चलेंगे या नहीं... चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते आरबीआई की ओर से आए इस अपडेट को विस्तार से-

 | 
20 रुपये के नोट को लेकर RBI का बड़ा फैसला, इस बदलाव के साथ अगले महीने जारी होंगे नए नोट

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ा फैसला लिया है, दरअसल आरबीआई जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा. अगर आपके पास 20 रुपए के पुराने नोट हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि अब ये नोट चलेंगे या नहीं. ऐसे में चिंता न करें, पुराने 20 रुपये के नोट भी चलते रहेंगे. RBI ने स्पष्ट किया है कि नए नोटों के साथ-साथ पुराने नोट (ōld notes) भी पूरी तरह वैध रहेंगे. इसका मतलब है कि आप बेफिक्र होकर दोनों तरह के नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नए गवर्नर के सिग्नेचर वाले नोट होंगे जारी-

RBI ने कहा है कि वह जल्द ही महात्मा गांधी (नए) सीरीज के तहत 20 रुपए के नए नोट जारी करेगा. इन नोटों में केवल एक बदलाव होगा और वो है नए गवर्नर संजय मल्होत्रा का सिग्नेचर. RBI ने साफ किया है कि इन नए नोटों का डिजाइन, कलर, साइज और सभी सिक्योरिटी फीचर (security feature) पहले जैसे ही रहेंगे. मतलब सिर्फ सिग्नेचर बदलेगा, बाकी सब वैसा ही रहेगा जैसा अभी के 20 रूपयं नोट में होता है.

क्या 20 रुपए के पुराने नोट अब नहीं चलेंगे?

इस फैसले के बाद यह साफ कर दिया गया है कि जितने भी ₹20 के नोट अभी चलन में हैं, चाहे उन पर किसी भी गवर्नर का सिग्नेचर हो, वे सभी नोट पहले की तरह ही चलेंगे. यानी पुराने नोटों की वैलिडिटी (validity of old notes) पर कोई असर नहीं होगा. RBI ने कहा है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है . जब भी कोई नया गवर्नर नियुक्त होता है, तो उनके सिग्नेचर वाले नए नोट जारी किए जाते हैं.

20 रुपए के नोट का डिजाइन और फीचर्स-

महात्मा गांधी (नए) सीरीज़ के तहत आने वाले 20 रुपये के नोट का रंग ग्रीनिश येलो यानी पीले-हरे जैसा होता है. इन नोटों का साइज 63 mm x 129 mm है. नोट के पीछे की तरफ एलोरा की गुफाओं की तस्वीर छपी होती है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत (cultural heritage) को दिखाती है. इस पर बने जियोमेट्रिक डिजाइन नोट (geometric design note) के रंग के साथ मेल खाते हैं और इसे पहचानना आसान बनाते हैं.

कब से लागू होगा 20 रुपये का नया नोट?

संजय मल्होत्रा ने RBI के गवर्नर का पद संभाला है. इसी के तहत अब उनके सिग्नेचर वाले नए 20 रुपये के नोट जारी किए जाएंगे. RBI ने कहा है कि यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.