home page

एक बदलाव के साथ RBI जारी करेगा 20 रुपये के नए नोट, जानिए अब पुराने नोट चलेंगे या नहीं

RBI - हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि आरबीआई (Reserve Bank of India) जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज (नई) के तहत 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि बाजार में नए नोट आने के बाद पुराने नोट चलेंगे या नहीं... आइए ये जान लेते है नीचे इस खबर में-

 | 
एक बदलाव के साथ RBI जारी करेगा 20 रुपये के नए नोट, जानिए अब पुराने नोट चलेंगे या नहीं

HR Breaking News, Digital Desk- (20 Rupee New Note) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज (नई) के तहत 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इन नोटों पर RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. इन नए नोटों का डिज़ाइन, रंग, आकार और सुरक्षा विशेषताएं मौजूदा 20 रुपये के नोटों जैसी ही रहेंगी; केवल हस्ताक्षर बदले जाएंगे. यह भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर बदलने के बाद होने वाली एक सामान्य प्रक्रिया है. (RBI New Guideline)

पुराने 20 रुपये के नोटों का अब क्या? 

संजय मल्होत्रा ​​ने 11 दिसंबर, 2024 को तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 26वें गवर्नर का पदभार संभाला. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि पिछले गवर्नरों के कार्यकाल में जारी किए गए सभी मौजूदा 20 रुपये के बैंक नोट वैध रहेंगे और चलन में बने रहेंगे. (RBI New Update)

आरबीआई अधिनियम (RBI Act), 1934 के प्रावधानों के अनुसार, रिजर्व बैंक (reserve bank) की तरफ से जारी किए गए सभी नोट जब तक चलन से वापस नहीं लिए जाते, तब तक भारत में लेनदेन के लिए पूरी तरह से मान्य रहेंगे.

इसके अलावा, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए 1 रुपए के नोट भी एक लीगल टेंडर (वैध मुद्रा) है. बैंक नोट छापने का काम चार प्रिंटिंग प्रेसों में होता है. इनमें से दो भारत सरकार द्वारा भारतीय प्रतिभूति मुद्रण एवं मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड के जरिए ऑपरेट किए जाते हैं. 

नहीं है पुराने नोटों को बदलने की जरूरत-

- 20 रुपये के इस नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर और साफ नजर आएगी.

- इसके अलावा, नंबरिंग पैटर्न, वॉटर मार्क और सिक्योरिटी थ्रेड को भी मजबूत किया जाएगा.

- इसके जारी होने के साथ ही मार्केट (market) में लेनदेन के लिए पुराने और नए दोनों ही नोटों का इस्तेमाल किया जा सकेगा. यानी कि नए नोट आने के बाद भी पुराने नोटों को बदलने या बैंक में जमा कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

- नए नोटों का वितरण बैंक और ATM द्वारा किया जाएगा.