home page

मुंबई, पुणे समेत इन 9 शहरों में घरों की बिक्री में आएगी गिरावट, जानिए दिल्ली-NCR का क्या रहेगा हाल

Delhi real estate : अगर आप भी अपना खूद का घर लेने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बता दें कि मुंबई, पुणे समेत कई शहरों में घर खरीदारों की संख्या में कमी आ सकती है। घरों की बिक्री की इस गिरावट में दिल्ली-NCR का नाम भी शामिल है। आइए खबर में जानते हैं कि किन 9 बड़े शहरों में घरों की बिक्री (home sales) कम हो सकती है।

 | 
मुंबई, पुणे समेत इन 9 शहरों में घरों की बिक्री में आएगी गिरावट, जानिए दिल्ली-NCR का क्या रहेगा हाल

HR Breaking News : (real estate) रियल एस्टेट की मांग बढ़ती जा रही है और हर व्यक्ति का खूद का घर लेने का सपना होता है। बीते कुछ समय में दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में घरों की डिमांड और बिक्री खूब देखी गई है, लेकिन अब मुंबई, पुणे समेत 9 शहरों में घरों की बिक्री में कमी आने वाली है। वहीं, कुछ शहरों में बढ़ोतरी का भी अनुमान है। आइए खबर में जानते हैं किन 9 शहरों में घरों की बिक्री (real estate news) कम होने वाली है।

 

 

1 लाख इकाई पर आ जाएगी घरो की बिक्री


सितंबर का महीना चल रहा है और इस समय में रियल एस्टेट आंकड़ो (real estate statistics)  के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में देश के 9 बड़े शहरों में घर खरीदारों की संख्या कम हो सकती है, वहीं, कुछ शहरों में बढ़ोतरी के भी आसार है। मुंबई और पुणे में कमजोर मांग के चलते देश के 9 प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री (sale of houses) चार प्रतिशत घटी है और घटकर एक लाख इकाई पर आ सकती है। 

 

 

इन शहरों में घटेगी घरो की बिक्री


वैसे तो मानसून और श्राद्ध के चलते यह तिमाही कमजोर मानी जाती है। आंकड़ों पर गौर करें तो यह जुलाई-सितंबर 2025 के दौरान नौ शहरों में घरों की बिक्री कम होकर 1,00,370 इकाई रह सकती है, जबकि पिछले साल इसी समय में यह आंकड़ा 1,05,081 इकाई था। इसके साथ ही मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पुणे में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की बिक्री (Sale of residential property) में गिरावट आ सकती है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली-NCR, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में मांग अधिक रह सकती है।


हाउसिंग मार्केट में अभी बरकरार है मजबूती


प्रॉपइक्विटी के फाउंडर और CEO का कहना है कि नई पेशकश लगातार कम हो रही है, लेकिन फिर भी अभी तक हाउसिंग मार्केट (housing market) मजबूत बना हुआ है, क्योंकि बिक्री नई पेशकश से ज्यादा बनी हुई है। प्रॉपइक्विटी ने अनुमान जताया है कि ठाणे में जुलाई-सितंबर के दौरान घरों की बिक्री 28 प्रतिशत घट गईै है और ये घटकर 14,877 इकाई रह सकती है, जबकि पिछले साल इसी समय में यह 20,620 इकाई थी।

इन श्हरों में घटी इतने प्रतिशत बिक्री


अन्य शहरों पर गौर करें तो मुंबई (Mumbai Property Rates) में बिक्री 8 प्रतिशत घटकर 9,691 इकाई पर रह सकती है। वहीं, नवी मुंबई में घरों की मांग (Demand for homes in Navi Mumbai)  छह प्रतिशत घटकर 7,212 इकाई रह सकती है। इसके साथ ही पुणे में बिक्री 16 प्रतिशत घटकर 17,762 इकाई रह सकती है। 

कहां बढ़ी घरों की बिक्री


इसकेर अलावा बेंगलुरु में बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी है और ये बढ़कर 16,840 इकाई पर पहुंच सकती है। हैदराबाद में बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी है और ये बढ़कर 12,860 इकाई हो सकती है। बात करें राजधानी दिल्ली की तो राजधानी दिल्ली-एनसीआर में भी बिक्री (Home sales in Delhi-NCR) चार प्रतिशत बढ़ गई है और बढ़कर 10,990 इकाई हो सकती है।


इसके साथ ही चेन्नई में, बिक्री 4,675 इकाई से बढ़कर 5,406 इकाई पर पहुंच सकती है, जो देखा जाए तो  16 प्रतिशत की बढ़ौतरी है। वहीं, कोलकाता में इस जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री पिछले साल की इसी समय में 3,774 इकाई से 25 प्रतिशत बढ़ गई है, जो बढ़कर 4,732 इकाई पर पहुंचने के आसार है।