home page

12 महीने से 18 महीने की FD पर ये 5 बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, लोग खूब कर रहे निवेश

Bank FD Rates - अगर आप भी एफडी में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके फायदे की है. दरअसल आपको बता दें कि ये बैंक 12 महीने से 18 महीने की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे है... जिसके चलते लोग यहां खूब निवेश कर रहे है... ऐसे में आप भी न करें देरी-

 | 
12 महीने से 18 महीने की FD पर ये 5 बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, लोग खूब कर रहे निवेश

HR Breaking News, Digital Desk- (FD rates) बैंकों द्वारा FD ब्याज दरों में कटौती के बावजूद, समझदारी से निवेश करके आप अभी भी बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती के कारण कई बैंकों ने FD पर ब्याज दरें घटा दी हैं।

हालांकि, कुछ बैंक अभी भी विशिष्ट अवधियों के लिए आकर्षक ब्याज दरें प्रदान कर रहे हैं। अधिकतम ब्याज प्राप्त करने के लिए विभिन्न बैंकों की FD योजनाओं और उनकी अवधियों की तुलना करना महत्वपूर्ण है। सही टेन्योर का चुनाव आपको शानदार ब्याज कमाने में मदद करेगा। आज हम आपको बता रहे हैं कि किस बैंक में किस अवधि के FD पर सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है। 

SBI Bank -

 देश का सबसे बड़ा बैंक आम जनता को 2 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि के लिए 6.70% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि के लिए 7.20 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है।

HDFC Bank-

 प्राइवेट सेक्टर (private sector) का यह सबसे बड़ा बैंक 15 से 18 महीने की अवधि के लिए अभी भी शानदार ब्याज दे रहा है। बैंक आम नागरिकों को इस अवधि के लिए 6.85% की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए ब्याज दर 7.35% है। 

ICICI Bank-

प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक 18 महीने से लेकर 2 साल की अवधि के लिए सबसे अधिक ब्याज प्रदान कर रहा है। बैंक आम नागरिकों को इस अवधि के लिए 6.85% की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि के लिए 7.35% की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है। 

Bank of Baroda-

सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा 1 साल की एफडी पर बेहतर रिटर्न प्रदान कर रहा है। बैंक 1 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.70% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, इस अवधि के लिए वरष्ठि नागरिक (senior citizen) और सुपर सीनियर सिटीजन को क्रमश: 7.20% और 7.20% की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है।

PNB-

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपनी 1-साल की FD पर शानदार रिटर्न दे रहा है। सामान्य नागरिकों को 6.70% ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.20% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.50% का आकर्षक रिटर्न मिल रहा है। यह FD निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है।