home page

FD नहीं, सेविंग अकाउंट पर धाकड़ ब्याज दे रहे ये 5 बैंक, बस एक शर्त करनी पड़ेगी पूरी

Bank News - अगर आप अपने निवेश पर ज्यादा ब्याज पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। आपको बता दें कि जहां तमाम बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 2-3 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं, वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) 7-7.5 फीसदी तक का ब्याज देने की पेशकश कर रहे हैं...
 | 
FD नहीं, सेविंग अकाउंट पर धाकड़ ब्याज दे रहे ये 5 बैंक, बस एक शर्त करनी पड़ेगी पूरी

HR Breaking News, Digital Desk- आज के वक्त में हर किसी के पास बैंक खाता है, जिसमें वह अपने पैसे रखता है. इस खाते को सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) कहते हैं, जिस पर बैंक की तरफ से महज 2-3 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं अगर एफडी (FD) की बात करें तो उस पर करीब 7-8 फीसदी तक का ब्याज मिल जाता है. जहां तमाम बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 2-3 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं, वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) 7-7.5 फीसदी तक का ब्याज देने की पेशकश कर रहे हैं. यानी आपको सेविंग्स अकाउंट पर ही एफडी जैसा ब्याज मिलेगा.  आइए जानते हैं 5 स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में, जो सेविंग्स अकाउंट पर ही 7-7.5 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं.

1- Ujjivan Small Finance Bank-

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 3.5 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. हालांकि, सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाला यह ब्याज अलग-अलग अमाउंट डिपॉजिट करने पर अलग-अलग है. बैंक की तरफ से 7.5 फीसदी का ब्याज आपको तब मिलेगा, जब आप सेविंग्स अकाउंट में 25 करोड़ रुपये जमा करेंगे. यह नई दरें 1 जून 2023 से लागू हुई हैं.

2- Jana Small Finance Bank-

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से भी सेविंग्स बैंक अकाउंट पर 3.5 फीसदी से 7.5 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. हालांकि, 7.5 फीसदी का ब्याज सेविंग्स अकाउंट पर पाने के लिए आपको 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपये के बीच की राशि अपने खाते में जमा करनी होगी. 

3- Unity Small Finance Bank-

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 6-7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. सेविंग्स अकाउंट पर इतना तगड़ा ब्याज पाने के लिए आपको 1 लाख रुपये से अधिक डिपॉजिट करने होंगे. वहीं अगर आप 1 लाख रुपये तक का अमाउंड डिपॉजिट करते हैं तो आपको 6 फीसदी ब्याज मिलेगा.

4- Equitas Small Finance Banks-

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 लाख रुपये तक के अमाउंट पर 3.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं 1-5 लाख रुपये तक के अमाउंट पर यह बैंक 5.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. 5 लाख रुपये से अधिक के अमाउंट पर आपको 7 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि 50 करोड़ रुपये से अधिक का अमाउंट जमा करने पर आपको 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. यह नियम 12 जुलाई 2023 से लागू हो गया है.

5- Suryoday Small Finance Bank-

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 3.5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यह भी अलग-अलग अमाउंट पर मिलेगा. 5 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक का अमाउंट सेविंग्स अकाउंट में डिपॉजिट करने पर आपको 7 फीसदी ब्याज मिलेगा. यह नई दरें 1 मार्च 2023 से लागू हैं.