FD में 10 लाख के निवेश पर ये बैंक दे रहे 21 लाख का बंपर रिटर्न, जानिये पैसा डबल होने में कितना लगेगा समय
Fixed Deposit Interest Rate : आमतौर पर आज बाजार में शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन ज्यादातर लोग कम जोखिम और ज्यादा रिटर्न देने वाले ऑप्शन ढूंढ़ते हैं। ऐसे में फिकस्ड डिपॉजिट यानी (FD) सबसे बेस्ट इन्वेस्टमेंट विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं। चलिए नीचे जानते हैं -

HR Breaking News (ब्यूरो)। फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD भारतीयों के लिए लंबे से ही सुरक्षित और लोकप्रिय विकल्प रहा है। वहीं, म्यूचुअल फंड्स, पीपीएफ (PF), एनपीएस (NPS) जैसी स्कीम में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलता है जहां वह तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। लेकिन जब बात सुरक्षित निवेश की आती है तो भारत देश के ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट को ही चुनते हैं। बैंक FD में निवेशकों को तय अवधि के लिए निवेश करना होता है, जिस पर उन्हें गारंटीड रिटर्न मिलता है।
एफडी में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि बैंक द्वारा समय समय पर एफडी की ब्याज दरें अपडेट की जाती हैं। पिछले कुछ सालों की बात करें तो लगातार फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Rate) की दरों में बढ़ोतरी हो रही है। जोकि निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। वर्तमान की बात करें तो कई कई बड़े बैंक अपने ग्राहकों को बंपर रिटर्न दे रहे हैं। आईये जानते हैं -
10 साल की एफडी पर डबल से ट्रिपल हो जाएगा पैसा
अधिकांश लोग कम अवधि की एफडी में निवेश (investment tips) करना पसंद करते हैं देखा जाए तो 1 या 2 साल के लिए एफडी में निवेश करने वालों की संख्या अधिक है। वहीं, अगर आप फिकस्ड डिपॉजिट में लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो आपको ज्यादा फायदा होता है।
ये भी जानें : 8th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के आठवें वेतन आयोग पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब
मौजूदा समय में प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank FD Rate) और एक्सिस बैंक 10 साल की लंबी अवधि वाली फिकस्ड डिपॉजिट स्कीम पर आम ग्राहकों को 7 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं। इस अवधि की FD में निवेश करने की सबसे बढ़िया बात यह है कि इस ब्याज दर पर 10 साल की अवधि के लिए कितना भी पैसा लगा सकते हैं, मैच्यॉरिटी तक आते- आते आपका पैसा दोगुना से तीन गुना हो जाएगा।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank FD Rate)
अगर आप देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक की एफडी (HDFC Bank FD Interest Rate) में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप जल्द ही मालामाल होने वाले हैं। बता दें कि यदि आप एचडीएफसी बैंक में 10 लाख रुपये की 10 साल के लिए एफडी कराते हैं तो मैच्यॉरिटी तक आपका पैसा 20,01,463 रुपये बन जाएगा।
बता दें कि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 10 साल की अवधि वाली फिकस्ड डिपॉजिट स्कीम पर सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। अगर कोई सीनियर सटीजन इस अवधि की एफडी स्कीम में 10 लाख रुपये का निवेश करता है तो मैच्यॉरिटी पर उसका पैसा 21,02,197 रुपये बन जाएगा।
ये भी जानें : Home Loan EMI : होम लोन लेने वालों के लिए काम की बात, 7 साल में खत्म हो जाएगा 20 साल रुपये का लोन
एक्सिस बैंक (Axis Bank FD Rate)
अगर आप फिकस्ड डिपॉजिट में निवेश के लिए एक्सिस बैंक (Axis Bank FD Interest Rate) को चुनते हैं और बैंक में 10 लाख रुपये की 10 साल के लिए एफडी कराते हैं तो मैच्यॉरिटी तक आपके 20,01,597 रुपये बन जाते हैं जोकि यह रकम डबल से भी अधिक है।
जानकारी के लिए बता दें कि एक्सिस बैंक 10 साल की अवधि वाली फिकस्ड डिपॉजिट स्कीम पर सीनियर सिटीजन (Senior Citizen FD Rate) को सामान्य ग्राहकों की तुलना में 0.75 प्रतिशत अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है। यानी वरिष्ट नागरिगों को 7.75 प्रतिशत इंटरेस्ट मिलेगा। यदि कोई सीनियर सिटीजन इस अवधि की एफडी में 10 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे मैच्यॉरिटी पर पैसा डबल होकर 21,54,563 रुपये मिलेंगे।