FD में निवेश करने वालों की मौज, देश के ये बैंक दे रहे बंपर ब्याज
HR Breaking News - (FD Interest Rates)। हर कोई अपने पैसे को बढ़ाना चाहता है। वैसे तो बाजार में कई निवेश आप्शन मौजूद हैं जहां पर पैसे लगाकर मोटा ब्याज कमाया जा सकता है, लेकिन जब सुरक्षित निवेश की बात आती है तो हर कोई एफडी को ही चुनता है। क्योंकि इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है और पैसा भी सुरक्षित रहता है। भारतियों के लिए एफडी (FD) एक भरोसेमंद निवेश विकल्प है।
इस बार आरबीआई ने रेपो रेट (repo rate) दर में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में देश के ज्यादातर बैंकों ने भी एफडी की ब्याज दरों में कटौती नहीं की है। अगर आप एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो देश के कई बैंक एफडी पर शानदार ब्याज की पेशकश कर रहे हैं।
बता दें कि यह बैंक सामान्य ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज दे रहे हैं। एफडी (FD Rate) कराने से पहले सभी बैंकों की ब्याज दरों की तुलना जरूर कर लें। अगर आप एफडी करवाते समय ब्याज दरों को नोटिस नहीं करते हैं तो नुकसान हो सकता है।
ये बैंक दे रहे FD पर बंपर ब्याज
बता दें कि देश के ज्यादातर बैक एक साल की एफडी (FD Rate) पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला देश का सबसे बड़ा प्राईवेट बैंक HDFC बैंक है। HDFC बैंक 25 जून 2025 से आम नागरिकों को 6.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी अपने ग्राहकों को इतना ही ब्याज ऑफर कर रहा है।
फेडरल बैंक की ब्याज दर
HDFC बैंक और ICICI बैंक के बाद फेडरल बैंक (Federal Bank FD Interest Rate)अपने ग्राहकों को एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहा है। फेडरल बैंक की तरफ से आम ग्राहकों को 6.40 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI FD Interest Rate) 15 जुलाई से आम ग्राहकों को 6.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75 प्रतिशत इंटरनेट रेट दे रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एफडी की ब्याज दरों की बात करें तो यह बैंक भी 20 अगस्त से फेडरल बैंक 6.40 प्रतिशत से 6.90 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
