home page

अगस्त माह में नेक्सट जनरेशन वाले ये प्रीमियम स्मार्टफोन होंगे लांच, जानिए फीचर्स

HR BREAKING NEWS. अगस्त महीना नेक्स्ट जनरेशन वाले प्रीमियम स्मार्टफोन का हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सैमसंग इसी महीने फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने वाला है। यही नहीं अगस्त महीने में ही बजट फोन इनफिनिक्स स्मार्ट 5A की लॉन्चिंग भी होगी। साथ ही मोटोरोला एज 20 जैसे प्रीमियम फोन के
 | 
अगस्त माह में नेक्सट जनरेशन वाले ये प्रीमियम स्मार्टफोन होंगे लांच, जानिए फीचर्स

HR BREAKING NEWS. अगस्त महीना नेक्स्ट जनरेशन वाले प्रीमियम स्मार्टफोन का हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सैमसंग इसी महीने फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने वाला है। यही नहीं अगस्त महीने में ही बजट फोन इनफिनिक्स स्मार्ट 5A की लॉन्चिंग भी होगी। साथ ही मोटोरोला एज 20 जैसे प्रीमियम फोन के लॉन्चिंग की उम्मीद है।

देखते हैं अगस्त में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन और उनके एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

​​​​​​1. मोटोरोला एज 20
यह फोन यूरोप में लॉन्च हो चुका है। अगस्त के पहले हफ्ते में यह फोन भारत में लॉन्च हो सकता है। बात कीमत की करें तो इसके (8GB+128GB) वैरिएंट की कीमत 499.99 यूरो (करीब 44,100 रुपए) और (12GB+256GB) वैरिएंट की कीमत 699.99 यूरो (करीब 61,800 रुपए) है। इसे मोटोरोला का प्रीमीयम फोन कह सकते हैं। फोन में बैटरी 4500mAh की मिलेगी।

2. सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3
इसका डिस्प्ले पिछले मॉडल से छोटा होगा। स्क्रीन खुलने के बाद 7.5 इंच की हो जाएगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। आर्मर फ्रेम आने से फोन ज्यादा मजबूत होगा। इसके साथ S-पेन सपोर्ट मिल सकता है। माना जा रहा है कि इसे 3 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है।

3. सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3
ये 11 अगस्त को सैमसंग के इवेंट में 11 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। इसमें प्राइमरी डिस्प्ले 6.9 इंच और 1.9 इंच का सेकंडरी डिस्प्ले होगा। फोन की कीमत करीब 1.50 लाख रुपए हो सकती है।