home page

444 दिन की FD पर ये बैंक दे रहा तगड़ा ब्याज, 2 लाख निवेश करने पर होगा 33,840 रुपये का फायदा

FD Interest Rate : आज बढ़ती महंगाई के इस दौर में हर कोई भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश करता है। जब बात निवेश की आती है तो सभी एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। अगर आप भी एफडी (FD) में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो इस समय 444 दिन वाली एफडी पर देश के कई बैंक तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आईये जानते हैं - 

 | 
444 दिन की FD पर ये बैंक दे रहा तगड़ा ब्याज, 2 लाख निवेश करने पर होगा 33,840 रुपये का फायदा 

HR Breaking News - (Fixed Deposit)। आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट की ब्याज दरों में कटौती की है। बता दें कि यह कटौती उम्मीद से ज्यादा की गई है। इससे बैंकों ने लोन की ब्याज दरों को घटा दिया है। इसके अलावा, कई बैंकों ने FD की ब्याज दरों को भी कम कर दिया है। 

लेकिन इसके बावजूद भी देश के ये 7 बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। अगर आप एफडी (FD Rate) में पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं तो सभी बैंकों की ब्याज दरों की तुलना जरूर कर लें। ताकि यह पता लग जाएग कि एफडी पर कौन सा बैंक सबसे अधिक ब्याज प्रदान कर रहा है। 

 

 

State Bank of India

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों के लिए अमृत ​​वृष्टि (Amrit Vrishti) नाम से स्पेशल FD स्कीम चला रहा है, जिसकी अवधि 444 दिन की है। एसबीआई बैंक इस अवधि वाली एफडी (FD) में ग्राहकों को 6.85 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों 0.50 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 0.60 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा 

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB FD Interest Rate) अपने ग्राहकों के लिए बॉब स्क्वायर ड्राइव जमा योजना (bob Square Drive Deposit Scheme) के नाम से 444 दिन की FD चला रहा है, जिसमें उन्हें 7 प्रतिशत की रेट से ब्याज दिया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिक और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत और 0.60 प्रतिशत ज्यादा ब्याज प्रदान कर रहा है। 

केनरा बैंक FD ब्याज दर - 

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर शानदार ब्याज दे रहा है। बैंक 444 दिन वाली FD पर सामान्य ग्राहकों को 6.60 प्रतिशत का उपलब्ध करवा रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी (FD Rates) स्कीम पर 7.10 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 

इंडियन बैंक FD ब्याज दर - 

इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को 444 दिन वाली फिकस्ड डिपॉजिट स्कीम पर 6.90 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज दिया जा रहा है। 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया FD ब्याज दर - 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India FD Interest Rate) के ग्राहकों को 444 दिन वाली एफडी योजना पर 7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है, जबकी वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत का ब्याज प्रदान किया जा रहा है। 


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की 444 दिन वाली एफडी में अगर ग्राहक 2 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 7.60 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर 31,588 रुपये का ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। अगर सीनियर सिटीजन इस स्कीम में पैसे निवेश करते हैं, तो 8.10 प्रतिशत की ब्याज दर के अनुसार लगभग 33,840 रुपये का रिटर्न पा सकते हैं। 

IDBI Bank

IDBI बैंक अपने ग्राहकों को 444 दिन वाले FD स्कीम पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।


फेडरल बैंक 

फेडरल बैंक (Federal Bank FD Rate) के ग्राहकों  को 444 दिन वाली एफडी पर 7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी योजना पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है।