444 दिन की FD पर ये सरकारी बैंक दे रहा बंपर ब्याज, 31 तारीख के बाद नहीं उठा पाएंगे लाभ

HR Breaking News(investment in FD): भारतीय फिक्स्ड डिपॉजिट में जमकर पैसा लगाते हैं। अच्छा-खासा ब्याज मिलने और पैसा डूबने का खतरा नहीं होने के कारण लंबे समय से एफडी आम आदमी का पसंदीदा निवेश विकल्प बना हुआ है। लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए सरकार और निजी बैंक भी आकर्षक एफडी स्कीम (new FD scheme)लॉन्च करते रहते हैं। देखने में आया है कि भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स (Indian stock market Sensex)में लगातार गिरावट आ रही है।
ऐसे में अगर आप अपने पैसे पर एक फिक्स रिटर्न (fixed return on money)चाहते हैं और पैसा न डूबे ये सोचकर निवेश करते हैं, तो एफडी आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। देश के कई सारे बैंक हैं जिन्होंने एफडी के तहत निवेश करने के लिए कई सारी स्कीमें शुरू की हैं। आइए आज आपको उन्हीं स्कीम्स के बारे में आपको बताते हैं।
अपने ग्राहकों को खुश करने तथा अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देशभर के बैंक की तरह के कदम उठाते रहते हैं। आपको बता दे कि देश के बैंकों जैसे कि SBI, IDBI बैंक और इंडियन बैंक ने एफडी में निवेश बढ़ाने के लिए कई सारी स्कीम लॉन्च की है, जिसमें बैंक हाई ब्याज दर ऑफर (High interest rate offer on FD)कर रहे हैं। आइए उन स्कीम्स के बारे में आपको बताते हैं।
अमृत कलश और अमृत वृष्टि स्कीम (Amrit Kalash and Amrit Vrishti Scheme)
SBI ने लोगों को एफडी में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से अमृत कलश और अमृत वृष्टि स्कीम शुरू की है। जिसमें से बैंक अमृत कलश स्कीम के तहत 400 दिनों की एफडी पर आम आदमी को 7.10 फीसदी का ब्याज और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, अमृत वृष्टि के तहत 444 दिनों की एफडी पर बैंक आम आदमी के 7.25 फीसदी ब्याज और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। इन दोनों स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है।
उत्सव कॉलेबल एफडी स्कीम (Utsav Callable FD Scheme)
SBI के अलावा आईडीबीआई बैंक ने भी एफडी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उत्सव कॉलेबल एफडी स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम में 555 दिनों की अवधि के लिए आम नागरिकों को 7.40% ब्याज मिलता है। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 7.90 फीसदी के ब्याज की पेशकश कर रही है। इस स्कीम के तहत निवेश करने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च 2025 है।
इंडियन बैंक की स्कीम (Indian Bank Scheme)
लोग एफडी में निवेश करें, इसको बढ़ावा देने के लिए इंडियन बैंक ने भी अपनी एफडी स्कीम को ‘IND सुप्रीम 300 डेज’ और ‘IND Super 400 Days’ स्कीमों में निवेश की तारीख को बढ़ा दिया है। अब आप इन स्कीम्स के तहत 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं।