Post Office की इस स्कीम से होगी बंपर कमाई, 5 साल के निवेश पर मिल रहा 4,93,937 रुपये ब्याज
Post Office - अगर आप अपनी बचत (Saving) को सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते हैं जहां अच्छा रिटर्न भी मिले, तो पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं. बता दें कि इस स्कीम में पांच साल के निवेश पर 4,93,937 रुपये ब्याज मिल रहा है-
HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप अपनी बचत (Saving) को सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते हैं जहां अच्छा रिटर्न भी मिले, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स (Post Office Saving Schemes) एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं. ये योजनाएं आपके पैसे को सुरक्षित रखती हैं और शानदार रिटर्न भी देती हैं, जिससे ये निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प बन जाती हैं.
सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के जरिए हर आयुवर्ग के लिए सेविंग स्कीम्स संचालित की जा रही हैं और इनमें से एक खास स्कीम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी NSC, इस स्कीम में निवेश करके महज पांच साल में आप 5 लाख रुपये का फायदा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
स्कीम में मिल रहा 7.7% का धांसू ब्याज-
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम एक लोकप्रिय छोटी बचत योजना है, जो अपने आकर्षक रिटर्न और लाभों के लिए जानी जाती है. आप इसे देश के किसी भी डाकघर में न्यूनतम 1,000 रुपये से खोल सकते हैं. इसमें सालाना 7.7% की चक्रवृद्धि ब्याज दर मिलती है, जिससे आपका निवेश बढ़ता रहता है.इसमें ब्याज की रकम 5 साल के निवेश के बाद ही खाते में ट्रांसफर की जाती है. हर तीन महीने में एनएससी समेत अन्य पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम्स (post office small saving schemes) की ब्याज दरों में संशोधन किया जाता है. खास बात ये है कि इन योजनाओं में निवेश पर सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार देती है.
Tax बेनेफिट का लाभ भी-
NSC अकाउंट होल्डर्स को तगड़े ब्याज के साथ ही इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के टैक्स बेनेफिट्स भी मिलते हैं, जो इस Post Office Scheme को और भी पॉपुलर बनाती है. यही कारण है कि इसमें निवेश करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (national saving certificate) में निवेश करके आप टैक्स छूट क्लेम (tax exemption claim) करते हुए एक फाइनेंशइयल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये पर टैक्स बचा सकता है. इसमें निवेश की कोई अधिकतम लिमिट सेट नहीं है, यानी जितना चाहे निवेश कर सकते हैं.
5 साल का लॉक-इन पीरियड -
इस सरकारी स्कीम (Govt Scheme) में अगर आपको ऑफर किए जा रहे ब्याज का पूरा फायदा लेना है, तो फिर अपने निवेश को लॉक-इन-पीरियड तक चालू रखना होगा, तभी आपको पूरे ब्याज का भुगतान किया जाएगा. NSC में 5 वर्ष का लॉक-इन पीरियड है. दूसरे शब्दों में समझें तो अगर आप इस सेविंग स्कीम (saving scheme) में खाता खुलवाते हैं और उसे एक साल चलाने के बाद बंद कर देते हैं, तो फिर आपको सिर्फ आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम लौटाई जाएगी, ब्याज का एक भी पैसा नहीं मिलेगा.
ऐसे में इसे पूरे पांच साल ऑपरेट करना जरूरी है. इसके अलावा NSC स्कीम में बच्चों के नाम से भी अकाउंट ओपन कराने की सुविधा दी जाती है. नियम के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम से खुले अकाउंट (account) को उसके माता-पिता ऑपरेट करते हैं. आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस (post office) में जा सकते हैं. इसके अलावा इसमें ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी दी जाती है.
पांच साल में 5 लाख का कैलकुलेशन-
अगर आप पांच साल में 5 लाख रुपये कमाना चाहते हैं, तो राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) योजना एक अच्छा विकल्प हो सकती है. इसमें 7.7% की ब्याज दर मिलती है. यदि आप 11 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं, तो पांच साल बाद परिपक्वता पर आपको 15,93,937 रुपये मिलेंगे. इस तरह, आपको 4,93,937 रुपये का कुल ब्याज मिलेगा। आप निवेश की राशि बढ़ाकर और भी अधिक लाभ कमा सकते हैं.
