खराब CIBIL Score वालों को 50 लाख के लोन पर होगा 19 लाख का नुकसान, समझ लें सिबिल स्कोर की अहमियत
CIBIL Score - बैंक से लोन लेने के समय आपका सिबिल स्कोर अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. दरअसल यह आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री को दर्शाता है. सिबिल स्कोर देखकर बैंक यह पता लगा पाते हैं कि आप बैंक लोन को चुकाने में कितने सक्षम हैं. वहीं दूसरी ओर अच्छी सिबिल स्कोर होने पर आप न केवल लोन प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि कम ब्याज दर पर भी लोन ले सकते हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Cibil Score) बैंक से लोन लेने के समय आपका सिबिल स्कोर अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. यह आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री को दर्शाता है और बैंक को यह समझने में मदद करता है कि आप लोन चुकाने में सक्षम हैं या नहीं.
अच्छी सिबिल स्कोर होने पर आप न केवल लोन प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि कम ब्याज दर (low interest rates) पर भी लोन ले सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो 50 लाख का होम लोन लेते समय आप लगभग 19 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं. इसलिए अपने सिबिल स्कोर को समझना और सुधारना आवश्यक है. (Bank Home loan)
अच्छे सिबिल स्कोर पर होम लोन-
मान लीजिए आपका सिबिल स्कोर (cibil score) 820 है और आप बैंक से 50 लाख का होम लोन 20 साल के लिए ले रहे हैं. ऐसी स्थिति में आपको 8.35 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन मिल जाएगा. इस तरह से आप 53 लाख के ब्याज के साथ कुल 1.03 करोड़ रुपये बैंक को चुकाएंगे.
कम सिबिल स्कोर पर होम लोन-
मान लीजिए आपका सिबिल स्कोर 580 है और आप बैंक से 50 लाख का होम लोन 20 साल के लिए ले रहे हैं. ऐसी स्थिति में आपको 10.75 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन (Home loan) मिल जाएगा. इस तरह से आप 71.82 लाख के ब्याज के साथ लोन को चुकाएंगे. यह ब्याज की रकम पहले की तुलना में करीब 18.82 लाख रुपये ज्यादा है. ऐसे में आप आसानी से देख सकते हैं कि एक अच्छा सिबिल स्कोर आपको लाखों रुपये बचा सकता है.
