Delhi-NCR की 5 सबसे महंगी मार्केट, यहां लाखों-करोड़ों में मिलती है चीजें
HR Breaking News, Digital Desk- देश की राजधानी में शॉपिंग की कई जगहें हैं. इनमें से कई जगह ऐसी हैं जो काफी महंगी हैं और कई मार्केट काफ़ी सस्ते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली के सबसे महंगे बाजार कौन से हैं. खरीदारी और प्रसिद्धि के मामलों में हम आपको इनकी कहानी बताएंगे.
दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित 'खान मार्केट' दुनिया का 20वां सबसे महंगा खुदरा बाजार क्षेत्र है. खान मार्केट में दुकान किराए पर लेने का सालाना खर्च 243 डॉलर प्रति वर्गफुट है. इस मार्केट में आपको आलीशान रेस्ट्रॉन्ट, बुटीक और शोरूम देखने को मिल जाएंगे.वहीं इस मार्केट में आप को लाखों से लेकर करोड़ों तक में चीज़ें मिलेंगी. वहीं यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहती है
दक्षिण दिल्ली में स्थित ग्रेटर कैलाश मार्केट लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं इस मार्केट को GK के रूप में जाना जाता है. यह शहर के सबसे लोकप्रिय शॉपिंग बाजारों में से एक है. यहाँ का एम ब्लॉक मार्केट,जहां आपको अद्भुत कैफे, लाउंज और सैलून मिलेंगे जोकि दिल्ली के सबसे महंगे बाज़ारों में से एक है. यह मार्केट मंगलवार के दिन बंद रहती है.
यदि आप दिल्लीवाले हैं तो आपने साउथ एक्सटेंशन के बारे में जरूर सुना होगा. आपको बता दें की यह राष्ट्रीय राजधानी के सबसे व्यस्त खरीदारी स्थलों में से एक है. यह बाज़ार शहर के प्रीमियम वर्ग के बीच पसंदीदा है, इसमें उच्च श्रेणी के डिज़ाइनर स्टोर, आभूषण शोरूम और उत्तम रेस्तरां हैं. यह बाजार सिर्फ़ उन लोगों के लिए है जो लग्ज़री और क्लासी खरीदारी के सामानों पर पैसा खर्च करना पसंद करते हैं.
दिल्ली का कनॉट प्लेस देश का सबसे महंगा कार्यालय बाजार बना हुआ है. इतना ही नहीं कनॉट प्लेस में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई बड़ी कंपनियों के दफ्तर होने के चलते इसकी गिनती भारत के सबसे महंगे ऑफिस मार्केट के तौर पर की जाती है. यहाँ देश और दुनिया की सबसे महँगी ब्रांड भी उपलब्ध है जोकि करोड़ों से लेकर अरबों तक जाती है.गैलेरिया गुड़गांव के सबसे व्यस्त इलाके डीएलएफ फेज़ 4 के बीच स्थित है. यहां आपको मशहूर वॉटर फाउंटेन के आसपास कई फूड हब, सैलून और दुकानें मिलेंगी, जो बाजार का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सेल्फी स्पॉट है. इसमें कैफे, ब्रांडेड दुकानें,इलेक्ट्रॉनिक स्टोर,और रेस्तरां का अच्छा मिश्रण है. जो की एक बहुत एक्सपेंसिव जगहों में शामिल हैं.
