home page

Union Budget 2024: पहले सभी बजट में निर्मला सीतारमण ने दर्ज किए नए रिकॉर्ड, इस बार करेंगी ये कमाल

Union Budget 2024 latest Update: मोदी सरकार के लगातार तीसरी बार गठन के बाद देश की वित्त मंत्री, 23 जुलाई 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 का और सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करने (Nirmala Sitharaman record) जा रही हैं। आपको बता दें, इससे पहले भी निर्मला सीतारमन ने जितनी बार भी बजट पेश किया है, हर बार एक नया रिकॉर्ड (Budget 2024 latest news) ही बनाया है। आइए नीचे खबर में  विस्तार से जानते है इस बार भी उनके नाम कौन सा रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है-
 | 
Union Budget 2024: पहले सभी बजट में निर्मला सीतारमण ने दर्ज किए नए रिकॉर्ड, इस बार करेंगी ये कमाल 

HR Breaking News, Digital Desk- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को देश का आम बजट पेश करने वाली हैं। हर बार की तरह इस बार भी वह अपने बजट भाषण में नया कीर्तिमान (Nirmala Sitharaman record)  बनाने जा रही हैं। निर्मला सीतारमण ने जब पहली बार बजट पेश किया था। तब वह ऐसा करने वाली देश की पहली पूर्णकालिक (budget 2024 latest update) महिला वित्त मंत्री थीं। उनसे पहले देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तब देश का बजट पेश किया था, जब उनके पास वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार था।

साल 2019 में अपने पहले ही बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही एक परंपरा (budget 2019 features) को खत्म कर दिया था। वह लेदर के ब्रीफकेस के बजाय लाल कपड़े वाले बही खाते में बजट दस्तावेज लेकर संसद पहुंची थीं।

Gold Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों को लेकर अपडेट जारी, चेक करे 10 ग्राम गोल्ड़ के ताजा रेट

 देश का पहला पेपरलैस बजट

वर्ष 2020 में निर्मला सीतारमण ने जो बजट भाषण पढ़ा था, वह 2 घंटे 42 मिनट लंबा चला था। देश के इतिहास में ये अब तक किसी भी वित्त मंत्री का (Nirmala Sitharaman Budget Records) सबसे लंबा बजट भाषण था।

निर्मला सीतारमण ने ना सिर्फ अंग्रेजों की परंपरा का अंत करते हुए बही खाता को बजट से जोड़ा। बल्कि साल 2021 में देश का पहला पेपरलैस बजट पेश किया। वह लाल रंग के एक फोल्डर में टैबलेट लेकर संसद पहुंची।

 

Budget 2024 : केंद्रीय कर्मचारियों को बजट में मिलेगा बड़ा तोहफा, NPS पेंशन पर 50 फीसदी की गारंटी!

इस बार इनके 6 बार के रिकॉर्ड को तोड़ेंगी

साल 2022 में कोरोना के असर के चलते ऐसा पहली बार हुआ जब बजट छपाई से पहले होने वाली 'हलवा रस्म' को नहीं (Nirmala Sitharaman Paperless Budget) मनाया गया। इसकी जगह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को मिठाई के डिब्बे बांटे गए।

साल 2024 में अब निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी वित्त मंत्री बनेंगी, जो लगातार सातवीं बार बजट भाषण पेश करेंगी। वह मोरारजी देसाई (Finance Minister record) के 6 बार के रिकॉर्ड को तोड़ेंगी। वह अंतरिम बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बनी थीं ।