home page

UP के एक होटल ने टूरिस्ट से कुर्सी तोड़ने पर वसूले 12 लाख, तौलिया से टीका पोछने पर लिए 96 हजार

UP NEWS - हाल ही में यूपी का एक नया मामला सामने आ रहा है। जिसमें यूपी के होटल ने टूरिस्ट से कुर्सी तोड़ने पर 12 लाख रुपये वसूले है। साथ ही तौलिए से टिका पोछने पर 96 हजार रुपये लिए है...आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते है आखिर पूरा मामला क्या है। 
 | 
UP के एक होटल ने टूरिस्ट से कुर्सी तोड़ने पर वसूले 12 लाख, तौलिया से टीका पोछने पर लिए 96 हजार

HR Breaking News, Digital Desk- पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड से इंडोनेशिया टूर पर गए करीब 130 लोगों के ग्रुप में से कुछ लोगों पर आरोप लगाकर मेरठ में एक होटल ने करीब 12 लाख रुपये का जुर्मान वसूल लिया। जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है। पिछले सप्ताह इंडोनेशिया के बाली द्वीप का टूर करके आए ग्रुप में अधिकांश परिवार वेस्ट यूपी और उत्तराखंड से थे। सभी का हफ्ते भर का खुशनुमा टूर तब खटास में बदल गया जब वापस अपने देश लौटने के लिए होटल से चेक आउट करने लगे। 

अचानक होटल के बाउंसर्स ने बस को घेर लिया। कारण पूछने पर पता चला कि सभी के रूम की चेकिंग की जा रही है कि होटल की किसी प्रॉपर्टी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है। थोड़ी देर में रिपोर्ट आई कि दो रूम के टॉवल गंदे हैं। एक रूम में दो कप, एक रूम में चम्मच गायब है। एक रूम की कुर्सी का एक पाया टूटा है। होटल की तरफ से इस नुकसान के जुर्माने की लिस्ट बनाई गई। चेयर टूटने का आरोप लगाकर होटल ने 12 लाख का जुर्माना किया। 

ऐसे लगाया जुर्माना-
टॉवल से चंदन का टीका पोछने पर 96 हजार रुपये, दो कप गुम होने पर एक लाख 60 हजार का जुर्माना किया। एक कुर्सी, एक चम्मच, 2 कप के 12 लाख सारा जुर्माना चुकाया गया। जिसकी होटल ने बकायदा रसीद भी दी। लोगों ने इसकी वीडियो भी बनाई।

इंडोनेशियन करेंसी में वसूला जुर्माना-
लाखों का जुर्माना इंडोनेशिया की करेंसी में वसूला गया जो भारतीय मुद्रा में बेहद कम है। भारत का एक रुपया इंडोनेशिया के लगभग 185 रुपए के बराबर है।