home page

UP News : उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद इन शहरों में बेच रहा जमीन, 27 सितंबर, 17 अक्टूबर और 21 नवंबर को होगी निलामी

UP News : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है उत्तर प्रदेश में आवास विकास परिषद इन शहरों में जमीन बेच रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि  27 सितंबर, 17 अक्टूबर और 21 नवंबर को निलामी होगी... इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े। 
 | 
UP News : उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद इन शहरों में बेच रहा जमीन, 27 सितंबर, 17 अक्टूबर और 21 नवंबर को होगी निलामी

 HR Breaking News, Digital Desk- उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने भी एलडीए की तर्ज पर खाली पड़े ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत, व्यावसायिक भूखंडों को ऑनलाइन बेचने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भूखंड लखनऊ समेत प्रदेश भर के शहरों में खाली पड़े हैं। इनमें 500 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल के भूखंडों का पंजीयन 19 सितंबर से 16 अक्टूबर तक एवं 500 वर्ग मीटर से बड़े क्षेत्रफल के भूखंडों का पंजीकरण 20 से 26 सितंबर तक होगा। जबकि शैक्षिक संस्थाओं के भूखंडों का पंजीकरण 20 सितंबर से 20 अक्टूबर तक होगा।

ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत, व्यावसायिक भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी की तारीख भी अलग-अलग तय की गई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के अवध विहार योजना में 6 ग्रुप हाउसिंग भूखंड, 5 व्यावसायिक भूखंड, वृंदावन योजना में 13 ग्रुप हाउसिंग, 16 व्यावसायिक एवं 4 आम्रपाली योजना में व्यावसायिक भूखंड बिकने के लिए हैं। हालांकि, शैक्षिक संस्थाओं के 21 भूखंड में 4 बसुंधरा योजना गाजियाबाद, 15 शाकुंम्भरी योजना सहारनपुर, 2 भूखंड कानपुर योजना के शामिल हैं। आवास विकास के भूखंडों पर नर्सिंग होम, हेल्थ सेंटर, पेट्रोल पंप, होटल का निर्माण कर सकते हैं। लखनऊ के बाद व्यावसायिक भूखंड 13 गाजियाबाद में मंडोला योजना रिक्त हैं। इस योजना के नियम और शर्तें यहां (www.upavp.in) देखी जा सकती हैं। 

जानिए पंजीकरण एवं ऑनलाइन नीलामी की तारीखें-

- 500 वर्ग मीटर से अधिक आकार का पंजीकरण 20 से 26 सितंबर तक, नीलामी 27 सितंबर
- 500 वर्ग मीटर से कम साइज का पंजीकरण 19 सितंबर से 16 अक्टूबर तक, नीलामी 17 अक्टूबर
- शैक्षिक संस्थाओं के भूखंडों का 20 सितंबर से 20 अक्टूबर तक पंजीकरण, 21 नवंबर को नीलामी