home page

SBI, HDFC, ICICI और PNB में से कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता लोन, चेक करें ब्याज दरें

Loan लेने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। पैसे की तंगी के चलते लोन का सहारा लेना लोग काफी अच्छा विकल्प मानते है। ऐसे में अगर आप भी लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं की SBI, HDFC, ICICI और PNB में से कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता लोन। आइए खबर में चेक करते हैं ब्याज दरें।
 | 

HR Breaking News, New Delhi : अन्य लोन की तुलना में पर्सनल लोन (Personal Loan) आसानी से मिल जाता है. अपनी छोटी-मोटी जरूरतों के लिए लोग अक्‍सर पर्सनल लोन (personal loan) ले लेते हैं। यह ऐसा लोन है जिसमें किसी तरह के कोलेट्रल या सिक्‍योरिटी की जरूरत (Collateral or security required) नहीं होती है। यह लोन किसी व्‍यक्ति पर साख पर दिया जाता है। इसमें कम से कम डॉक्‍यमेंट्स की जरूरत होती है। इस लोन का इस्‍तेमाल (use of loan) किसी भी वित्तीय जरूरत के लिए किया जा सकता है।

किसी अन्य कर्ज की तरह पर्सनल लोन को सहमत हुई शर्तों के अनुसार चुकाना पड़ता है। पर्सनल लोन को मासिक किस्तों (EMI) में चुकाया जाता है। ऑटो डेबिट मैनडेट के जरिये मासिक किस्‍त को सीधे डेबिट करने का निर्देश दिया जा सकता है। अगर वैकल्पिक बैंक खाता है तो एनएसीएच मैनडेट के माध्यम से ऐसा किया जा सकता है। आम तौर पर इसमें कुछ महीनों या कुछ साल के लिए ईएमआई बन सकती है।


फोरक्‍लोज कराने पर लग सकता है चार्ज


कुछ बैंक कम से कम एक ईएमआई के पेमेंट के बाद अपने पर्सनल लोन को प्रीपे या फोरक्लोज करने की इजाजत देते हैं। हालांकि, पर्सनल लोन को फोक्‍लोज यानी समय से पहले बंद करने पर चार्ज (और टैक्‍स) लागू होते हैं। पर्सनल लोन पर ब्‍याज दरों को कैलकुलेट (Calculate interest rates on personal loan) करने के लिए बैंक कई बातों का ध्‍यान रखते हैं।

यह अमूमन कर्ज लेने वाले व्‍यक्ति की क्रेडिट हिस्‍ट्री पर निर्भर करता है। क्रेडिट हिस्‍ट्री जितनी अच्‍छी उतनी आकर्षक दरों पर कर्ज मिलने की गुंजाइश (Possibility of getting loan at attractive rates) रहती है। यहां हम आपको 10 बैंकों के पर्सनल लोन पर ब्‍याज दरों के बारे में बता रहे हैं। इससे आपको पर्सनल लोन लेने से पहले तुलना करने में मदद मिलेगी।

पर्सनल लोन रेट और चार्ज (मार्च 2024)

कर्जदाता का नाम ब्याज दर ईएमआई (रु)लोन की रकम - 5 लाख टेन्‍योर - 5 साल ईएमआई (रु)लोन की रकम - 1 लाखटेन्‍योर - 5 साल प्रोस‍ेेस‍िंंग फीस(लोन की रकम का %)
HDFC बैंक 10.50% से शुरू 10,747 से शुरू 2,149 4,999 रुपये तक
टाटा कैपिटल 10.99% से शुरू 10,869 2,174 5.5% तक
भारतीय स्टेट बैंक 11.15%-15.30% 10,909-11,974 2,182-2,395 शून्य
आईसीआईसीआई बैंक 10.80% से शुरू 10,821 2,164 2.50% तक
बैंक ऑफ बड़ौदा 11.05%-18.75% 10,884-12,902 2,177-2,580 2% तक (न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये)
एक्सिस बैंक 10.49% से शुरू 10,744 2,149 2% तक
कोटक महिंद्रा बैंक 10.99% से शुरू 10,869 2,174 3% तक
केनरा बैंक 10.95-16.40 10,859-12,266 2,172-2,453 0.50% (अधिकतम 2,500)
पंजाब नेशनल बैंक 10.40-17.95 10,772-12,683 2,144-2,537 1% तक
HSBC बैंक 9.99-16.00 10,621-12,159 2,124-2,432 2% तक


ईएमआई लोन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यह अंतरालिक किस्त राशि है जिसे आप अपना कर्ज चुकाने के लिए करते हैं। तीन फैक्‍टर हैं जो आपकी ईएमआई तय करते हैं। इनमें लोन की रकम, ब्याज दर और लोन की अवधि शामिल है।