home page

5 साल की FD पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक कर लें नई ब्याज दरें

Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि पांच साल की एफडी पर ये बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे है... ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें इन बैंकों की ब्याज दरें-

 | 
5 साल की FD पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक कर लें नई ब्याज दरें

HR Breaking News, Digital Desk- (Fixed Deposit Highest Interest Rate) फ़िक्स्ड डिपॉज़िट (FD) उन लोगों के लिए बेहतरीन निवेश विकल्प है जो ज़्यादा रिटर्न की उम्मीद में जोखिम नहीं लेना चाहते. बैंक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर FD ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं. यह एक सुरक्षित विकल्प है, जहां आपका पैसा बढ़ता है और आपको एक निश्चित रिटर्न मिलता है, जिससे यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो अपनी बचत पर स्थिरता और अनुमानित आय पसंद करते हैं.

ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में बताएंगे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसी (ICICI Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 5 साल की अवधि वाली FD में 15 लाख के एकमुश्त निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा। साथ ही इसी टेन्योर और अमाउंट पर पोस्ट ऑफिस में FD कितनी फायदेमंद रहेगी।

भारतीय स्टेट बैंक-

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सामान्य ग्राहकों को सालाना 6.50% ब्याज मिलता है, जिससे ₹15 लाख की FD मैच्योरिटी पर ₹20,70,630 हो जाएगी। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% तक ब्याज मिलता है, जिससे ₹15 लाख की FD मैच्योरिटी पर ₹21,74,922 मिलेंगे। यह निवेश आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। (SBI Bank Fd Rates)

पंजाब नेशनल बैंक -

पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB सामान्य ग्राहकों को सालाना 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को  7.00% की दर से ब्याज देता है। बैंक में 5 साल के लिए 15 लाख की FD पर सामान्य ग्राहकों को मेच्योरिटी  पर 20,70,630 और वरिष्ठ नागरिकों को 21,22,167 रुपये मिलेंगे। (PNB Bank Fd Rates)

 एचडीएफसी बैंक -

HDFC बैंक सामान्य ग्राहकों को 5 साल की FD पर 7.00% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज देता है। अगर आप 15 लाख रुपये की FD कराते हैं, तो सामान्य ग्राहकों को मैच्योरिटी पर ₹21,22,167 मिलेंगे। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को ₹21,74,922 मिलेंगे। यह देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है। (HDFC Bank Fd Rates)

ICICI बैंक-

आईसीआईसीआई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (ICICI Bank FD rates) पर सामान्य ग्राहकों को सालाना 7.00% और वरिष्ठ नागरिकों को  7.50% की दर से ब्याज देता है। यहां 15 लाख की FD करवाने वाले सामान्य ग्राहक को मेच्योरिटी (maturity) पर 21,22,167 रुपये और वरिष्ठ नागरिकों को  21,74,922 रुपये मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस-

पोस्ट ऑफिस की 5-वर्षीय FD पर सभी ग्राहकों को 7.50% ब्याज दर मिलती है। यदि आप ₹15 लाख का एकमुश्त निवेश करते हैं, तो परिपक्वता पर आपको ₹21,74,922 मिलेंगे। इस योजना में निवेश करने पर आप आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत ₹1.5 लाख प्रति वर्ष तक के कर कटौती लाभ का भी फायदा उठा सकते हैं।