home page

सीनियर सिटीजन को FD पर क्यों मिलता है ज्यादा ब्याज, जानिये इसमें बैंकों का फायदा

Bank benefits from FD : भविष्य को सेफ रखने के लिए पैसे को निवेश करके रखना एक बढ़िया ऑप्शन है। देखने में आया है कि ज्यादातर लोग निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन चुनते हैं। FD पर अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग ब्याज दरें होती है। बैंक अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बेहतरीन ब्याज दरें ऑफर करते रहते हैं। खासकर सीनियर सिटीजन को FD पर काफी अच्छा ब्याज मिलता है। आइए खबर में जानते हैं सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्यादा ब्याज देने से बैंकों को क्या फायदा होता है।
 | 
सीनियर सिटीजन को FD पर क्यों मिलता है ज्यादा ब्याज, जानिये इसमें बैंकों का फायदा

HR breaking news : (FD interest rate) नई तकनीकी के इस दौर में निवेश करने के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद है। लेकिन एक अच्छे रिटर्न और अपने पैसे की सेफ्टी को देखते हुए ज्यादातर लोग FD में निवेश करना काफी पसंद करते हैं। खासकर बुजुर्ग लोग अधिकतर ब्याज दरों को देखते हुए FD में निवेश करना एक सही ऑप्शन मानते हैं। (Best option for invest)ज्यादातर बैंक भी सीनियर सिटीजन को काफी सुनहरा ब्याज प्रदान करते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को एफडी (senior citizen FD interest rate)पर अच्छा ब्याज क्यों मिलता है और इससे बैंकों को क्या-क्या फायदे होते हैं।

 


इस तरह होता है बैंकों को फायदा -(latest bank news)


बदलते जमाने को देखते हुए बुजुर्ग लोग अपने पैसे को उसी जगह निवेश करना पसंद करते हैं जहां ग्रांटेड रिटर्न(tips for invest) के साथ पैसे की सेफ्टी भी रहे। बैंक सीनियर सिटीजंस की इस सोच को अच्‍छे से समझते हैं और उन्‍हें लो रिस्‍क वाली कैटेगरी में लॉन्‍ग टाइम इन्‍वेस्‍टर (invest for long time) मानते हैं। ऐसे में एफडी पर सामान्‍य नागरिकों की तुलना में सीनियर सिटीजंस को ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर करके वो उन्‍हें निवेश करने के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं। ज्‍यादा ब्‍याज के चक्‍कर में ज्‍यादा से ज्‍यादा बुजुर्ग उस बैंक में पैसा निवेश करते हैं और इससे बैंक को फायदा(Bank benefits from FD) मिलता है।

 

वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% ज्यादा ब्याज


ज्यादातर बैंक सीनियर सिटीजंस (senior citizen FD interest rate) को प्राथमिकता वाले ग्राहकों की लिस्‍ट में शामिल करते हैं और सीनियर सिटीजन को अलग-अलग टेन्योर वाले FD पर जनरल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के मुकाबले 50 बेसिस प्‍वॉइंट यानी 0.50% ज्यादा ब्याज देते हैं। इसके अलावा कुछ बैंक 80 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले ‘सुपर सीनियर सिटिजन्स’ को 0.25% का और अतिरिक्त ब्याज देते हैं। एफडी कराने का एक फायदा ये भी है कि इस पर जिस ब्‍याज दर के साथ पैसा जमा किया जाता है, उसी ब्‍याज दर के हिसाब से रिटर्न मिलता है। बीच में अगर बैंक ब्‍याज दरों में बदलाव करे तो उसका फर्क आपकी एफडी पर नहीं पड़ता।