1 तारीख से ATM से पैसा निकालना हो जाएगा महंगा, RBI ने दी मंजूरी, जानिए कितना लगेगा चार्ज
ATM - अगर आप नियमित रूप से एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो 1 तारीख से आपको अधिक शुल्क का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम चार्ज बढ़ाने की अनुमति दे दी है... ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर अब से कितना चार्ज लगेगा-
HR Breaking News, Digital Desk- (ATM Charges Hike) यदि आप नियमित रूप से एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो 1 मई 2025 से आपको अधिक शुल्क का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम चार्ज बढ़ाने की अनुमति दे दी है, जो 1 मई से प्रभावी होगा। आइए जानते हैं कि ATM फीस में क्यों बढ़ोतरी हो रही है, इसका असर किन ग्राहकों और कितना पड़ेगा।
ATM शुल्क में कितनी बढ़ोतरी हुई है?
नए नियमों के तहत फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने के बाद अब प्रत्येक एटीएम निकासी पर ₹23 शुल्क लगेगा, जो अभी ₹21 है। यह बढ़ा हुआ शुल्क 1 मई 2025 से लागू होगा। इसका मतलब कि जो ग्राहक ATM का अधिक इस्तेमाल करेंगे, उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं-
ग्राहकों को अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। मेट्रो शहरों में, अन्य बैंकों के एटीएम से 3 फ्री ट्रांजैक्शन और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। लेकिन, यदि आप अधिक बार एटीएम से निकासी करते हैं, तो आपको बढ़ा हुआ शुल्क चुकाना होगा।
छोटे बैंकों पर अधिक असर-
एक्सपर्ट के मुताबिक, एटीएम शुल्क में यह बढ़ोतरी छोटे बैंकों पर ज्यादा असर डालेगी। छोटे बैंकों के पास सीमित संख्या में एटीएम हैं और वे बड़े बैंकों के नेटवर्क पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में उनके ग्राहकों को फ्री लिमिट खत्म होने के बाद अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ेगा। ऐसे में काफी ज्यादा ATM का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अपना बैंक बदलने पर भी विचार कर सकते हैं।
ATM चार्ज में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?
दरअसल, व्हाइट-लेबल यानी थर्ड पार्टी ATM ऑपरेटर और बैंक काफी समय से चार्ज में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। उनकी दलील थी कि ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ने की वजह से ATM चलाने में अब नुकसान हो रहा है। ऐसे में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आरबीआई से चार्ज बढ़ाने की सिफारिश की, जिसे केंद्रीय बैंक ने अपनी मंजूरी दे दी है।
बैंक ग्राहकों को क्या करना चाहिए?
अगर आप ATM का इस्तेमाल महीने में केवल एक-दो बार करते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है। लेकिन अगर आप नियमित रूप से ATM का उपयोग करते हैं, तो फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट (free transaction limit) के भीतर रहने के लिए अपने होम बैंक के एटीएम का उपयोग करें। इसके अलावा, डिजिटल भुगतान (Digital Payment) के विकल्पों को भी आजमा सकते हैं, जिससे खर्च में कमी आएगी।
