Ambedkar Jyanti in Haryana : Haryana में AMBEDKAR जयंती पर प्रदेश के विभिन्न मंत्री बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत
HR BREAKING NEWS. Ambedkar jyanti in haryana : देशभर में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर (Dr. B.R. Ambedkar) की 130वी जयंती मनाई जाएगी। बाबा साहेब की जयंती पर प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके लिए प्रदेश के विभिन्न मंत्री बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहेंगे। हरियाणा सरकार की ओर इसके लिए जिला स्तर पर मंत्रियों की बतौर मुख्यातिथि ड्यूटी लगा दी है। वही दूसरी तरफ कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा सरकार का विरोध जारी है, लेकिन अंबेडकर जंयती पर किसानों द्वारा सरकार का विरोध करने की कमान दलित वर्ग को दे दी गई है। इस बात का ऐलान रोहतक पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों ओर दलितों के बीच फूट डाल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस चाल वो समझ चुके है। उन्होंने बताया कि अंबेडकर जंयती पर इस बार दलित वर्ग द्वारा केवल हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं डिप्टी सीएम का विरोध किया जाएगा।
ये भी पढ़ें…
स्कूल अपडेट : हरियाणा में स्कूलों को लेकर लिया बड़ा फैसला, 30 अप्रैल तक स्कूलों को रखा जाएगा बंद
ये भी पढ़ें…
HBSE : हरियाणा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से, बोर्ड ने एडमिट कार्ड किए जारी
Ambedkar Jyanti in Haryana :
जानिए कहां कौनसा मंत्री रहेगा मुख्यातिथि :
ज्ञानचंद गुप्ता (स्पीकर, एचवीएस) : पंचकुला
रणबीर गंगवा ( डिप्टी स्पीकर, एचवीएस) : कैथल
मनोहरलाल खट्टर ( सीएम, हरियाणा) : बडौली, सोनीपत
दुष्यंत चौटाला (डिप्टी सीएम, हरियाणा) : रेवाड़ी
अनिल विज (गृह मंत्री) : अंबाला
कंवरपाल गुर्जर (शिक्षा मंत्री) : यमुनानगर
मूलचंद शर्मा (ट्रांस्पोर्ट मंत्री) : पलवल
रणजीत सिंह (बिजली मंत्री) : सिरसा
जेपी दलाल (कृषि मंत्री) : भिवानी
बनवारी लाल (सहकारिता मंत्री) : गुरूग्राम
ओमप्रकाश यादव ( एसजेई मंत्री) : नारनौल
कमलेश ढांडा (महिला एंव बाल विकास मंत्री) : कुरूक्षेत्र
अनुप धानक (पुरातत्व मंत्री) : हिसार
संदीप सिंह (खेल मंत्री) : फरीदाबाद