सपना चौधरी के पति ने कहा आम आदमी हूं आम आदमी रहने दो, बदमाश मत बनाओ

नई दिल्ली। सपना चौधरी के पति वीर साहू ने सपना के मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर आकर इस बात की पुष्टि की है। वीर साहू ने फेसबुक पेज पर लाइव आकर इस बात की जानकारी दी। मगर लाइव के दौरान उन्होंने काफी नाराजगी जताई। सपना की मां बनने पर कुछ लोगों द्वारा दी जाने वाली गलत प्रतिक्रिया को लेकर उन्होंने जमकर भड़ास निकाली। वीर साहू ने कहा मैं पिता बन चुका हूं। मगर इस बात का दुख है कि लोग इस बात पर बेहद अश्लील और भद्दे कमेंट कर रहे हैं।
कोई भी मामला होता है तो सब कलाकारों की सपोर्ट मानते हैं। लेकिन जब कलाकारों की बात होती है तो सब मजे लेने लगते हैं। किसी की निजी जिंदगी को लेकर इस तरह के हस्तक्षेप सही नहीं है। साहू ने कहा कि हमने अपनी मर्जी से शादी की है। इससे लोगों को क्या एतराज है। मुझे इस बात का किसी को सबूत थोड़ी देना है कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है और क्या नहीं।
मुझे किसी की परवाह नहीं मैं जमींदार का खून और खुद्दारी से जीना पसंद करता हूं। मैं आम आदमी हूं मुझे किसी तरह का प्रचार नहीं चाहिए। सपना को लड़का हो गया है इस तरह के कमेंट करके लोग मजाक उड़ा रहे हैं। किसी की हिम्मत है तो मुझसे कह कर बताओ। मैं अब तक कलाकार था मगर अब बदमाश भी बनने को तैयार हूं। सब कह रहे हैं कि शादी कब कर ली, बच्चा कब हो गया। मैं पूछ रहा हूं कि मैं यह सब क्यों किसी को बताऊं। मुझे कुछ नहीं बनना मैं आम आदमी बन कर रहना चाहता हूं। सपना ने जब जहर खाया तब भी इसी तरह के मजाक उड़ाए जा रहे थे जबकि मेरे पास इसके फॉरेंसिक रिपोर्ट है। जिस रिश्ते के बारे में कोई न बताइए तो क्या वह रिश्ता अवैध होता है।
वीर साहू ने कहा कि सपना चौधरी के पिता नहीं थे। वह अकेली पड़ गईं थीं। मैंने उसके लिए स्टैंड लिया। अगर आप उसकी कहानी सुनोगे तो रो पड़ोगे। वीर साहू ने कहा कि मैं लाइव आकर मेरे बेटे को दिखाऊंगा तब देख लेना मेरे बेटे और सपना चौधरी को।