home page

सपना के पति वीर साहू ने अभद्र भाषा बोलने और गलत पोस्ट डालने वाले के खिलाफ रखा टाइम, देखें क्या कुछ कहा

चंडीगढ़। वीर साहू ने एक बार फिर लाइव आकर गलत पोस्ट डालने वाले के आड़े हाथों लिया है। वीर साहू ने शनिवार रात को फेसबुक पर लाइव आकर हेटर्स को जवाब दिया है। वीर साहू ने कहा है कि अगर पब्लिसिटी की ज्यादा जरूरत है तो सोमवार को आकर मिल। वीर साहू ने खुला चैलेंज
 | 
सपना के पति वीर साहू ने अभद्र भाषा बोलने और गलत पोस्ट डालने वाले के खिलाफ रखा टाइम, देखें क्या कुछ कहा

चंडीगढ़। वीर साहू ने एक बार फिर लाइव आकर गलत पोस्ट डालने वाले के आड़े हाथों लिया है। वीर साहू ने शनिवार रात को फेसबुक पर लाइव आकर हेटर्स को जवाब दिया है। वीर साहू ने कहा है कि अगर पब्लिसिटी की ज्यादा जरूरत है तो सोमवार को आकर मिल। वीर साहू ने खुला चैलेंज देकर कहा है कि सोमवार को 12 बजे महम चौबीसी के चबूतरे पर आकर उनसे मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि जिसने तुझे ये बोलने के लिए बोला था उन्हें भी साथ ले आना। अगर दम है तो आ जाना वरना फिर आगे से चुप रहना

यहां हम आपको बतादें कि सपना चौधरी के मां बनने के बाद कुछ लोगों द्वारा सोशल साइट पर गलत कमेंट किए थे। इसको लेकर उनके पति वीर साहू ने लाइव आकर उन लोगों को आड़े हाथों लिया था। इसके बाद एक यूजर्स ने उसके बाद फेसबुक पर लाइव आकर वीर साहू और उनके परिवार के बारे में भला बुरा कहा था। इस पर वीर साहू ने अब जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई परिवार के खिलाफ गलत बोलेगा तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। वहीं उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ उन्हीं लोगों के बारे में बोला था जिन्होंने उनके परिवार के बारे में गलत कमेंट किए थे। साथ ही उन्होंने हेटर्स को कहा कि हर रोज की पब्लिसिटी नहीं दूंगा इसलिए समय पर पहुंच जाना जगह टाइम तेरे को बता दिया है।